Kaithal News: कैथल में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने मंगलवार को आरकेएम पैलेस में एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीति और चौधरी देवीलाल की जयंती समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा के कैथल में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने मंगलवार को आरकेएम पैलेस में एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे INLD नेता अभय सिंह चौटाला का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीति और चौधरी देवीलाल की जयंती समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान अभय चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी (BJP), मुख्यमंत्री नायब सैनी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखे हमले किए हैं. साथ ही राज्य में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और CET परीक्षा जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी.
इन लोगों ने किया विरोध
अभय चौटाला ने मीडिया के सामने सुभाष बराला के बेटे की नियुक्ति पर कहा कि केवल INLD और IAS रिटायर्ड संगठन ने इस नियुक्ति का विरोध किया, कांग्रेस ने तो इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है, जिन लोगों पर मुकदमे दर्ज हैं, वह न्यायालय में खड़े होकर कैसे न्याय दिलाएंगे? ऐसे लोगों से आप न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? चौटाला ने इस नियुक्ति को भाई-भतीजावाद का उदाहरण बताते हुए BJP पर निशाना साधा. BJP पर भाई-भतीजावाद का आरोप चौटाला ने BJP के दावे, जिसमें वह भाई-भतीजावाद खत्म करने की बात करती है, को खोखला करार दिया. उन्होंने कहा कि एडवोकेट जनरल (AG) की लिस्ट देख लीजिए. इसमें ज्यादातर BJP से जुड़े लोग या उनके रिश्तेदार शामिल हैं. यह कैसा भाई-भतीजावाद खत्म करना है?
सरकारी नियुक्तियों का दुरुपयोग किया
उन्होंने आरोप लगाया कि BJP ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी नियुक्तियों का दुरुपयोग किया है. हुड्डा पर तीखा कटाक्ष कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए चौटाला ने कहा कि पिछले 11 साल से यह दोनों BJP के लिए खड़े हैं. उन्होंने दावा किया कि INLD की सरकार सत्ता में आने पर इन नेताओं द्वारा की गई कथित लूट का हिसाब लिया जाएगा. चौटाला ने कहा कि हम पाई-पाई का हिसाब करेंगे और जनता को उनका हक दिलाएंगे.
सीएम नायब सैनी को बताया डमी
मुख्यमंत्री नायब सैनी पर तंज कसते हुए चौटाला ने कहा कि अगर वह डमी नहीं हैं, तो एक तबादला करके दिखाएं. इससे बड़ा डमी कोई हो ही नहीं सकता. उन्होंने हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था और चरम पर पहुंचे भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाए. चौटाला ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग दुखी और परेशान है. BJP की नीतियों ने आम जनता को सिर्फ निराशा दी है. CET परीक्षा पर विवाद, CET परीक्षा के आयोजन पर सवाल उठाते हुए चौटाला ने कहा कि इसे जानबूझकर तीज के त्योहार के समय रखा, ताकि कम से कम लोग परीक्षा दे सकें. उन्होंने कहा कि लाखों युवाओं को सड़कों पर दौड़ाया गया. तीज के समय, जब युवा अपनी बहनों को कोथली देने जाते हैं, तब परीक्षा रखी गई. यह BJP की साजिश थी ताकि कम लोग परीक्षा में शामिल हों.
ये भी पढ़ें- सिरसा में जमीन के झगड़े ने ली जान, भाभी को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी फरार
चौटाला ने किया बड़ा दावा
BJP को सत्ता में लाने का आरोप चौटाला ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि BJP सत्ता से बाहर हो चुकी थी, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उसे सत्ता में लाने में मदद की. उन्होंने कहा कि BJP की वापसी के पीछे हुड्डा का हाथ है. आगे की रणनीति और चौधरी देवीलाल की जयंती बैठक में INLD कार्यकर्ताओं ने चौधरी देवीलाल की जयंती को भव्य रूप से मनाने और पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की. अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के मुद्दों को उठाने और BJP की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई तेज करने का आह्वान किया. कैथल की इस बैठक में अभय चौटाला ने न केवल BJP और कांग्रेस पर तीखे हमले किए, बल्कि INLD को हरियाणा में एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश करने की कोशिश की. उनके बयानों से साफ है कि INLD आगामी समय में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और युवाओं के मुद्दों को लेकर BJP सरकार पर हमलावर रुख अपनाएगी.
Input- VIPIN SHARMA
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!