Haryana News: कॉल पर पुलिस पहुंच पाती इससे पहले हमलावरों ने पिस्टल छीनकर सरपंच का भेजा उड़ाया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2845175

Haryana News: कॉल पर पुलिस पहुंच पाती इससे पहले हमलावरों ने पिस्टल छीनकर सरपंच का भेजा उड़ाया

Sarpanch Murder: जिंद से गुरुवार की रात एक मामला सामने आया, जिसमें कुछ बदमाशों ने सरपंच के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. बदमाशों ने यह गोली उन्ही की लाइसेंसी पिस्टल से चलाई थी. वहीं पुलिस ने बेचे के बयान पर FIR दर्ज कर ली है. मामले की जांच शुरू कर दी है.

Haryana News: कॉल पर पुलिस पहुंच पाती इससे पहले हमलावरों ने पिस्टल छीनकर सरपंच का भेजा उड़ाया

Jind News: हरियाणा के जिंद से एक मामला सामने आ रहा है, जहां सरपंच के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बहमाशो ने पहले उन्हें रास्ते में रोखा फिर उनके साथ धक्का-मुक्की की. इसके बाद सरपंच की ही लाइसेंसी पिस्टल छिनकर गोली मार दी और रिवॉल्वर वहीं फेक दी. सरपंच की सिर में नोली लगने से मौक पर ही मौत हो गई. उन्होंने मरने से पहले पुलिस हेल्पलाइन डायल-112  किया था और मदद मांगी थी. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग मेरी लाइसेंसी पिस्टल छिन रहे हैं और मेरे साथ हाथापाई भी कर रहे हैं. मुझे बचा लो. जब तक पुलिस उस जगह पर पहुंचती सरपंच ती मौत हो चुकी थी. सरपंच के दो बच्चे हैं. वहीं पुलिस ने बेचे के बयान पर FIR दर्ज कर ली है. साथ ही मामले की जांच चल रही है. 

वहीं DSP संजय कुमार का कहना है कि पुलिस ने संदेह के आधार पर 3 से 4 लोगों क हिरासत में ले लेया है. साथ ही उनसे पुछताछ की जा रही है. इस हत्या के हाद गांव के लोग काफी गुस्से में हैं. वहीं  जुलाना के पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा और खरकरामजी निराकार मंदिर के महंत सुखबीर दास भी सरपंच को देखने के लिए अस्पताल में पहुंचे हैं. 

कैसे किया कत्ल?
पुलिस के अनुसार, चाबरी गांव के सरपंच रोहताश, जिनकी उम्र 46 साल थी. गुरुवार शाम वह  बाइक पर अपने किसी काम से जींद शहर आए थे. वहीं अपना काम पूराकर रात साढ़े 12 बजे पर अपने घर की तरफ जा रहे थे. पिंडारा और रधाना गांव के पास कुछ बदमाशों ने उन्हें रोककर उनके साथ हाथापाई करने लगे. साथ ही उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी छिकर उनको गोली मार दी. इसके बाद आरोपी मौक से भाग गए. पुलिस को घटना की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी का कुछ पता नहीं चला.   रिवॉल्वर मृतक के पास से ही मिली. मोबाईल भी जेब में ही था. इतना ही नहीं सरपंच की गांव में किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी. 

ये भी पढ़ें- तीन महीने से वेतन नहीं, कंडक्टरों का फूटा गुस्सा, गाजीपुर डिपो में हड़ताल

पंचायत चुनाव में इतने वोट से जिते
सरपंच मूल रूप से सोनीपत के शामड़ी गांव के निवासी रोहताश के रहने वाले थे. पिछले 30 साल से वह चाबरी में रह रहे थे. यहां वह डॉक्टरी सेवा भी दे रहे थे. उन्होंने अगस्त 2023 में पंचायत चुनाव में 197 वोटों से जीत हासिल की थी. पुलिस को घटना की सूचना रात करीब 12:30 बजे मिली, जिसके बाद शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. डीएसपी संजय कुमार के अनुसार, हत्या के पीछे लेन-देन या पुरानी रंजिश की आशंका है. मृतक के बेटे सुमित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;