Kaithal News: आंगनबाड़ी केंद्र में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, आग लगने से लाखाों का नुकसान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2876410

Kaithal News: आंगनबाड़ी केंद्र में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, आग लगने से लाखाों का नुकसान

Kaithal News: हादसा उस समय हुआ जब आंगनबाड़ी की रसोई में गैस सिलेंडर में आग लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लगातार चार सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. इससे मकान में दरारें पड़ गईं और सारा सामान जलकर नष्ट हो गया.

Kaithal News: आंगनबाड़ी केंद्र में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, आग लगने से लाखाों का नुकसान

Kaithal News: हरियाणा के कैथल जिले के गांव ड्योढ़ खेड़ी में एक आंगनबाड़ी केंद्र में गैस सिलेंडर में आग लगने से भीषण हादसा हो गया. आग की चपेट में आने से एक के बाद एक चार गैस सिलेंडरों में विस्फोट हुए, जिससे आंगनबाड़ी केंद्र और उससे सटे मकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. 

हादसा उस समय हुआ जब आंगनबाड़ी की रसोई में गैस सिलेंडर में आग लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लगातार चार सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. इससे मकान में दरारें पड़ गईं और सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. हालांकि, आंगनबाड़ी वर्कर की सूझबूझ और तत्परता के कारण बड़ा हादसा टल गया. वर्कर ने समय रहते वहां मौजूद छोटे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. 

इस घटना से आंगनबाड़ी वर्कर सदमे में है, क्योंकि उनका मकान और आंगनबाड़ी का सारा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया है. घर में कोई भी उपयोगी वस्तु शेष नहीं बची. आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन की राज्य महासचिव शकुंतला देवी ने मौके का जायजा लिया और पीड़ित वर्कर को सांत्वना दी. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: नूंह में बारिश से भरभराकर गिरा मकान, 2 बच्चों की मौत और 3 घायल

आंगनबाड़ी वर्कर की राज्य महासचिव ने कहा, यूनियन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी. सरकार से भी अनुरोध किया कि पीड़िता को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए. इस दुर्घटना के बावजूद वर्कर ने धैर्य बनाए रखा और बच्चों की जान बचाने को प्राथमिकता दी. स्थानीय प्रशासन से भी अपील की गई है कि इस घटना की जांच कर पीड़ित परिवार को तुरंत सहायता प्रदान की जाए. 

Input: Vipin Sharma

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

TAGS

;