Haryana News: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की गई, जिससे हरियाणा के जिला नूंह के 40 हजार किसानों को सीधा लाभ मिला इस अवसर पर आयोजित किसान उत्सव दिवस में जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद मुख्य अतिथि रहे और किसानों ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया.
Trending Photos
Haryana News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित किसान उत्सव दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करते हुए देशभर के 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये की राशि सीधे हस्तांतरित की. इस योजना के तहत हरियाणा के जिला नूंह के करीब 40 हजार किसानों के खातों में 20वीं किस्त के रूप में कुल 8 करोड़ रुपये की राशि पहुंची है. जिला स्तर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लघु सचिवालय के सभागार में सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
उन्होंने किसानों के खातों में राशि हस्तांतरित किए जाने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत वर्ष भर में किसानों को तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये प्रति किसान की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो किसानों के लिए एक सराहनीय कदम है. प्रधानमंत्री की यह दूरदर्शी सोच किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने तथा खेती-किसानी से जुड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रही है.
कार्यक्रम में उपनिदेशक कृषि, वीरेंद्र देव आर्य ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के 40 हजार से अधिक किसानों को प्रति वर्ष लाभ मिल रहा है. उन्होंने बताया कि जिन किसानों की केवाईसी (KYC) अभी नहीं हुई है, वे जल्द से जल्द अपनी केवाईसी पूरी करवाएं. यदि किसी किसान को इसमें कोई परेशानी आ रही है तो वे अपने खंड स्तर पर कृषि विभाग द्वारा स्थापित हेल्प डेस्क से सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा वे जिला कार्यालय नूंह में भी आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं.
ये भी पढें- हरियाणा में युवाओं को मिला सरकारी सेवा का तोहफा, सीएम सैनी ने सौंपे नियुक्ति पत्र
उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किसानों को शीघ्र ही पंजीकरण करवाना चाहिए और समय-समय पर योजना से संबंधित जानकारी के लिए कृषि विभाग से संपर्क बनाए रखना चाहिए. किसी भी समस्या की स्थिति में किसान जिला या खंड कार्यालय से सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर जिले के बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20वीं किस्त जारी किए जाने पर नूंह के किसानों में खुशी की लहर देखी गई. किसानों का कहना है कि उन्हें वर्ष 2019 से इस योजना का लाभ मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आया है. इसके लिए किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.
इनपुट- अनिल मोहनिया