Haryana News: कांग्रेस विधायक का दिग्विजय चौटाला पर हमला, बोले-मैं किसी का चेला नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2848405

Haryana News: कांग्रेस विधायक का दिग्विजय चौटाला पर हमला, बोले-मैं किसी का चेला नहीं

Haryana News: विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि वे न तो कभी इनसो (INSO) के सदस्य रहे और न ही जननायक जनता पार्टी से उनका कोई संबंध रहा है. उन्होंने बताया कि वे इनेलो के युवा सदस्य रहे हैं और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में कार्य किया है. 

Haryana News: कांग्रेस विधायक का दिग्विजय चौटाला पर हमला, बोले-मैं किसी का चेला नहीं

Haryana News: हिसार में कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चौटाला बार-बार उनकी हैसियत पर सवाल उठाते हैं. पेटवाड़ ने स्पष्ट किया कि साधारण परिवारों के लोग ही चौटाला की रैलियों में भीड़ जुटाते हैं और उनकी हैसियत बनाते हैं.

विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि वे न तो कभी इनसो (INSO) के सदस्य रहे और न ही जननायक जनता पार्टी से उनका कोई संबंध रहा है. उन्होंने बताया कि वे इनेलो के युवा सदस्य रहे हैं और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में कार्य किया है. 

पेटवाड़ ने दिग्विजय पर तंज करते हुए कहा कि वे किसी का चेला नहीं हैं, बल्कि पार्टी में एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिग्विजय जैसे नेताओं के पास ही चेले होते हैं और उनके साथ रहने वाले लोगों को यह सोचने की जरूरत है कि वे चेले हैं या साथी. 

जस्सी पेटवाड़ ने दिग्विजय चौटाला के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने रणबीर गंगवा और अन्य नेताओं को बनाया. पेटवाड़ ने कटाक्ष करते हुए पूछा कि अगर तुमने सबको बनाया है तो तुम्हें किसने बनाया? उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिग्विजय सच में काम करते हैं तो फिर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चुनाव में क्यों हार गए? 

ये भी पढ़ें: गरीब की रसोई में सरसों का तेल को लेकर गुमराह कर रही है BJP सरकार: कुमारी सैलजा

पेटवाड़ ने बताया कि उन्होंने तीन चुनाव लड़े हैं और जनता ने दो बार उन्हें जिताकर उनकी हैसियत बता दी है. इसके विपरीत, दिग्विजय खुद तीन चुनाव हार चुके हैं और उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी. 

जस्सी पेटवाड़ ने चौटाला भाइयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी ये सत्ता में आए, किसानों पर जुल्म ही किए. उन्होंने महम कांड और किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि इनकी सत्ता की साझेदारी में 750 किसान शहीद हुए. पेटवाड़ ने कहा कि जनता चाहती है कि दीपेंद्र हुड्डा राज करें, क्योंकि जब ये लोग सत्ता में आए, तब इन्होंने केवल किसानों पर गोलियां चलवाई हैं. 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;