Haryana News: HAU हिसार में स्कॉलरशिप को लेकर छात्रों पर लाठीचार्ज, 15 घायल और 3 की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2796283

Haryana News: HAU हिसार में स्कॉलरशिप को लेकर छात्रों पर लाठीचार्ज, 15 घायल और 3 की हालत गंभीर

Hisar News: इस घटना के बाद चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में तनाव की स्थिति बनी हुई है. छात्र अपनी मांगों को लेकर एकजुट हैं और प्रशासन से उचित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं. 

Haryana News: HAU हिसार में स्कॉलरशिप को लेकर छात्रों पर लाठीचार्ज, 15 घायल और 3 की हालत गंभीर

Hisar News: हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र आज गेट नंबर चार पर फिर से धरना दे रहे हैं. छात्रों की मुख्य मांग है कि एचएयू कुलपति कार्यालय के बाहर हुई घटना के जिम्मेदार सुरक्षाकर्मियों को स्थायी रूप से बर्खास्त किया जाए. इसके अलावा, छात्रों ने यह भी मांग की है कि भविष्य में इन सुरक्षाकर्मियों को विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार से पुनर्नियुक्ति न दी जाए.

मंगलवार रात को विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मचारियों ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया. यह घटना तब हुई जब छात्र स्कॉलरशिप नीति में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों ने वाइस चांसलर (वीसी) आवास के सामने धरना शुरू किया और अपनी मांगों को लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया. 

इस लाठीचार्ज में तीन छात्रों को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं. घायल छात्रों को तुरंत हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रों का कहना है कि इस घटना में लगभग 15 छात्र घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाल ही में स्कॉलरशिप नीति में बदलाव किया है. पहले, 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी स्नातकोत्तर और पीएचडी छात्रों को स्कॉलरशिप मिलती थी. पीजी छात्रों को 6,000 रुपये और पीएचडी छात्रों को 10,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती थी. अब इस नीति में बदलाव के कारण छात्रों में असंतोष बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: Heatwave: कैथल में पेट्रोल पंप की मशीनें हो रही है गर्म, बर्फ रखकर किया जा रहा ठंडा

छात्रों ने मांग की है कि मुख्य सुरक्षा अधिकारी, जिनकी प्रत्यक्ष जिम्मेदारी के तहत यह घटना हुई, उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए. इसके अलावा, छात्रों ने वीसी और कुलसचिव को हटाने और मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है. छात्रों का कहना है कि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन उनकी आवाज को दबाने के लिए बल प्रयोग किया गया.

छात्रों की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी इंचार्ज सुखबीर सिंह, प्रोफेसर राधेश्याम, रजिस्ट्रार पवन कुमार सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले को लेकर अभी तक एचएयू प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. इससे पहले स्टूडेंट दोपहर को स्कॉलरशिप पॉलिसी के विरोध में VC से मिलने पहुंचे थे. यहां उनका सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ विवाद हो गया.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;