Haryana News: सब्जी मंडी में दो भाइयों की धोखाधड़ी, 6 लाख कैश समेट हुए रफूचक्कर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2810609

Haryana News: सब्जी मंडी में दो भाइयों की धोखाधड़ी, 6 लाख कैश समेट हुए रफूचक्कर

Haryana News: चरखी दादरी के सब्जी मंडी से एक चोरी का मामला सामने आया है, जहां एक दुकान पर मुंशी ने  6 लाख रुपए की चोरी की है. इतना ही नहीं उसे भाई भी मंडी के दूसरे आढ़तियों से 7 लाख 32 हजार रुपए का उधार लेकर फरार है. 

Haryana News: सब्जी मंडी में दो भाइयों की धोखाधड़ी, 6 लाख कैश समेट हुए रफूचक्कर

Charkhi Dadri News: सब्जी मंडी में आढ़ती के पास काम करने वाला यूपी के पीलीभीत जिला निवासी मुंशी 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है. वहीं उसका भाई स्थानीय सब्जी मंडी के दूसरे आढ़तियों की 7 लाख 32 हजार रुपए की उधारी लेकर भाग गया. आढ़ती ने पुलिस को शिकायत दे दी है. साथ ही उसकी तलाश कर रुपए बरामद करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं आढ़तियों ने आज स्थानीय सब्जी मंडी में बैठक आयोजित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

घर में नहीं मिले 6 लाख रुपये
पुलिस को दी शिकायत में गांव हंसावास कलां निवासी मनोज ने बताया कि वह चरखी दादरी सब्जी मंडी में दुकान नंबर 56 पर आढ़त का काम करता है. उसकी दुकान पर यूपी के पीलीभीत निवासी वसीम ढाई साल से मुंशी का काम करता था. दुकान पर वह सब्जी-फ्रुट खरीदने और बेचने और कैश लेनदेन का काम भी करता था. मनोज का कहना है कि आलू की 3-4 गाड़ियों की पेमेंट उसी के पास रखी थी. मनोज ने बताया कि उसे आलू विक्रेता का भुगतान करना था. मनोज ने बताया कि वह वसीम को देखने के लिए गया तो उसके कमरे पर ताला लगा हुआ था. उसके बाद उसके भाई के पास फोन कॉल किया तो रिसीव नहीं किया. 

ये भी पढ़ें- शेयर मार्केट की आड़ में करोड़ों की ठगी, साउथ ईस्ट साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई

इस धारा क तहत केस दर्ज 
वहीं जब कमरे की चाबी इधर उधर देखी तो बाहर रखी मिली. फिर उसने कमरा खोलकर देखा तो उसकी तीन-चार गाड़ियों की लगभग 15 दिन की पेमेंट इकट्ठी रखी थी, लेकिन 6 लाख रुपए वहां नहीं मिले. उसने कमरे को अच्छी तरह से चेक किया तो वसीम का सामान भी वहां से गायब था. उसने बताया कि वसीम दुकान के हिसाब-किताब के 6 लाख रुपए जो उसके पास कमरे मे रखे थे. उसे लेकर फरार हो गया. पुलिस ने वसीम के अलावा उसके भाई, सलीम खान, फईम खान, सदाम खान और नदीम खान के खिलाफ धारा 306 और 316(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Input- Pushpender Kumar

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;