Haryana News: नागरिक अस्पताल में वर्ल्ड क्लास टेस्टिंग, निशुल्क ब्लड टेस्ट की सुविधा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2845393

Haryana News: नागरिक अस्पताल में वर्ल्ड क्लास टेस्टिंग, निशुल्क ब्लड टेस्ट की सुविधा

Civil Hospital of Ambala: महंगाई के दौर में जहां प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाना आम आदमी के बस की बात नहीं रही. . अंबाला छावनी का नागरिक अस्पताल हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे पूरा करने के लिए विज ने अथक प्रयास किए.

Haryana News: नागरिक अस्पताल में वर्ल्ड क्लास टेस्टिंग, निशुल्क ब्लड टेस्ट की सुविधा

Ambala News: आज के महंगाई के दौर में जहां प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाना आम आदमी के बस की बात नहीं रही. वहीं अंबाला छावनी का नागरिक अस्पताल बिमारी से परेशान मरीजों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. अंबाला छावनी का नागरिक अस्पताल हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे पूरा करने के लिए विज ने अथक प्रयास किए. 

मरीजों से की हमने बात
हर तरह के मरीज की बिमारी को जांचने के लिए सबसे पहले डॉक्टर ब्लड टेस्ट करवाते हैं. ये टेस्ट अगर बाहर ओपन मार्किट में बनी ब्लड टेस्टिंग लैब से करवा जाए तो इसके लिए मरीजों को मोटे दाम चुकाने पड़ते हैं, लेकिन अंबाला छावनी के नागरिक हॉस्पिटल में यही टेस्ट लगभग निशुल्क दामों में हो जाते हैं. बड़ी बात तो यह है कि यहां लगी आधुनिक मशीनें वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी के मापदंडो को ध्यान में रख कर लगाईं गई हैँ. यहां की मशीने किसी भी प्राइवेट लैब में लगी मशीनों से कई गुना बेहतर हैं. इनके रिजल्ट भी बिलकुल एकुरेट होते हैं. यही कारण है की आम लोगों का विश्वास नागरिक अस्पताल की तरफ बढ़ता जा रहा है. एयर यहां को ओपीडी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. ब्लड टेस्ट करवाने आए ऐसे ही मरीजों से हमने बात की.

ये भी पढ़ें- लालू के बाद केजरीवाल बनेंगे सबसे ज्यादा जेल जाने वाले पूर्व सीएम: मनजिंदर सिंह सिरसा

अस्पताल में लगी इन वर्ल्ड क्लास मशीनों
अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में लगी इन वर्ल्ड क्लास मशीनों को हमने अपने कैमरे में कैद किया तो आखिर ये मशीने कैसे काम करती हैं. हमने ब्लड बैंक में कार्यरत विशेषज्ञ देवेंद्र हुड्डा से भी बात की तो उन्होंने बताया की यहां पर कैंसर से लेकर जरनल हर तरह के सैकड़ो मरीज रोजाना यहां टेस्ट करवाने आते हैं. हुड्डा ने बताया की इस नागरिक हॉस्पिटल में लगी सभी मशीनें अंतराष्ट्रीय मापदंडो को ध्यान में रख कर लगाई गई हैं. अच्छी बात यह की ये सारे टेस्ट लगभग निशुल्क जैसे दामों पर किये जाते हैं ताकी गरीब से गरीब आदमी यहां अपना इलाज करवा सके.

Input- AMAN.KAPOOR

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;