Rakshabandhan 2025: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है.हर जगह यह त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. खासकर दिल्ली के बाजारों में इस अवसर पर विशेष रौनक देखने को मिलती है. बाजारों में रंग-बिरंगी राखियां, मिठाइयां और पारंपरिक वस्त्रों की भरमार होती है.
रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर पूरे देश में खुशी और उल्लास का माहौल है. यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और रिश्ते की डोर को मजबूत करने का प्रतीक है. बहनें अपने भाइयों के घर राखी और मिठाइयां पहुंचाने की तैयारियों में जुटी हैं.
ग्रेटर नोएडा में त्योहार को देखते हुए मिठाई की दुकानों पर खास चहल-पहल है. रसगुल्ला, गुलाब जामुन, लड्डू और काजू कतली जैसी मिठाइयों की खुशबू बाजार में त्योहारी रंग भर रही है. वही बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
लाजपत नगर मार्केट में ₹20 से लेकर ₹1500 तक की राखियां मिल रही है, जहां महिलाएं बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंच रही हैं. मेंहदी लगाने वालों की भीड़ भी देखने को मिल रही है.
इस समय बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सजे हैं. द्वारका के बाजार में भी रौनक देखने को मिल रही है. कुछ दुकानदारों ने बताया कि इस बार बाजार में राखियों की विभिन्न किस्में आई हैं, हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन से उनकी बिक्री पर असर पड़ा है, फिर भी ग्राहकों में त्योहार का उत्साह बरकरार है.
हर साल की तरह इस बार भी यूपी सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को बस फ्री कर दी है. यह सुविधा 9 अगस्त सुबह 6 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त की मध्यरात्रि तक जारी रहेगी, खास बात यह है कि महिलाओं के साथ यात्रा करने वाले एक यात्री का भी कोई किराया नहीं लिया जाएगा.
हरियाणा सरकार ने भी इस राखी पर बहनों को खास तोहफा दिया है. राज्य भर में हरियाणा रोडवेज की बसों में महिलाओं और लड़कियों के लिए फ्री यात्रा सुविधा की घोषणा की गई है. यह सुविधा 36 घंटे तक रहेगी.
रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही नोएडा के बाजारों में भी रौनक दिख रही है. मिठाई की दुकानों पर लंबी कतारें, रंग-बिरंगी राखियों की सजावट और महकती हुई मिठाई की खुशबू माहौल को त्योहारमय बना रही है.
यमुनानगर में भी राखी का उत्सव पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. शहर के मुख्य बाजार जैसे जगाधरी रोड, रेलवे रोड, आईटीआई चौक और अन्य इलाकों में राखियों की दुकानें सजी हुई हैं. जहां पर डिजाइनर, रेशमी, मोती जड़ी, बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है.
रक्षाबंधन पर बहनों को उनके भाइयों के घर पहुंचाने के लिए रोडवेज ने पूरी तैयारी कर ली है. करनाल डिपो की सभी 168 बसें अतिरिक्त चक्कर लगाएंगी. यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए दिल्ली, चंडीगढ़, कैथल, जींद और यमुनानगर के मुख्य मार्गों पर हर आधे घंटे में बसें चलेंगी.
हिसार के बाजारों में रक्षाबंधन की रौनक देखते ही बनती है. यहां ₹750 तक की फैंसी राखियों की मांग बढ़ी है. हिसार के बाजारों में ₹1500 तक की राखियां भी मिल रही हैं.