Panchkula News: टूटी सड़क और पानी की लाइन से परेशान सेक्टर-19 और अभयपुर गांव के निवासी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2831048

Panchkula News: टूटी सड़क और पानी की लाइन से परेशान सेक्टर-19 और अभयपुर गांव के निवासी

स्थानीय लोगों का कहना है कि अडानी ग्रुप को केवल सड़क के किनारे खुदाई की अनुमति दी गई थी, लेकिन ग्रुप के वर्करों ने पूरी सड़क ही उधेड़ डाली. खुदाई के दौरान पीने के पानी की पाइप लाइन भी टूट गई, जिससे इलाके में जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है.

Panchkula News: टूटी सड़क और पानी की लाइन से परेशान सेक्टर-19 और अभयपुर गांव के निवासी

Panchkula News: पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में अडानी ग्रुप द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने का काम इन दिनों विवादों में घिर गया है. इस प्रोजेक्ट के चलते सेक्टर-19 को गांव अभयपुर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से खोद दी गई है, जिससे लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अडानी ग्रुप को केवल सड़क के किनारे खुदाई की अनुमति दी गई थी, लेकिन ग्रुप के वर्करों ने पूरी सड़क ही उधेड़ डाली. खुदाई के दौरान पीने के पानी की पाइप लाइन भी टूट गई, जिससे इलाके में जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जब सुपरवाइजर से बात की गई, तो उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए कहा कि वह इस समय दूसरी साइट पर हैं और मौके पर आने में समय लगेगा.

ये भी पढ़ेंहरियाणा में पशुपालकों को 25 से 50 प्रतिशत तक प्रदान की जा रही है सब्सिडी

इस मामले को लेकर जब पंचकूला नगर निगम से संपर्क किया गया तो अधिकारियों ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, यह कार्य हुडा (एचएसवीपी) के अधीन आता है. वहीं हुडा, बिजली विभाग और जल आपूर्ति विभाग के किसी भी अधिकारी की मौके पर कोई मौजूदगी नहीं देखी गई. गंभीर बात यह है कि यह इलाका इंडस्ट्रियल एरिया में आता है, जहां ट्रैफिक का दबाव पहले से ही अधिक रहता है. अब सड़क टूटने और कार्य स्थल पर ट्रैफिक पुलिस की गैर मौजूदगी ने हालात और भी बदतर कर दिए हैं. घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजन खासा परेशान हैं. स्थानीय निवासी अडानी ग्रुप पर गुंडागर्दी और मनमानी का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि बिना किसी ठोस निगरानी के कंपनी मनमानी कर रही है, और प्रशासनिक अमला पूरी तरह से नदारद है.

TAGS

;