Haryana News: लुहिंगा से जलालगढ़ को जाने वाली सड़क की हालत कई साल खराब है. यहां के लोगों को सड़क के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गड्ढों के तब्दील हो चुकी सड़क से निकलते समय वाहन हिचकोले खाते नजर आते हैं.
Trending Photos
Nuh News: लुहिंगा से जलालगढ़ को जाने वाली सड़क कई वर्षों से जर्जर हो चुकी है, जिस पर सफर करने में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. गड्ढों के तब्दील हो चुकी सड़क से निकलते समय वाहन हिचकोले खाते नजर आते हैं. लुहिंगा कलां गांव से जलालगढ़ होते हुए जाने वाली ये सड़क राजस्थान तक के काफी गांवों को जोड़ती है. ज्यादातर लोग इसी मार्ग से सफर करते हैं, लेकिन मार्ग के ज्यादा टूट जाने से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जमालगढ निवासी साजिद, शहाबुद्दीन, अली मोहम्मद और सद्दीक ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सड़क राजस्थान और हरियाणा मेवात के कई दर्जन गांवों को जोड़ती है. काफी ज्यादा संख्या में लोग इस सड़क का सहार लेकर सफर करते हैं, लेकिन कई किलोमीटर तक टूटे हुए इस मार्ग से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है.
आमजन को हो रही काफी दिक्कत
बरसात के मौसम में तो सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे छोटे वाहनों के निकलने में और ज्यादा परेशानी होती है. कई वर्षों से टूटे हुए इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. विभाग की अनदेखी के कारण आमजन को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. प्री मानसून में भी सड़क के गड्ढों में पानी भरी जाने से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है. जब बरसात का समय आएगा तो लोगों को ओर ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इसके बारे में सरकार और विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन इस सड़क के निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे आमजन को काफी दिक्कत हो रही है.
लोगों को होती है समय की बरबादी
कई–कई जगह से तो सड़क इतनी ज्यादा टूट चुकी है, जिसमें काफी गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिनमें से रेंगते हुए वाहन निकलते हैं, जिससे लोगों के समय की बर्बादी होती है. सड़क के ज्यादा खराब होने के कारण अपने जरूरी कामकाज से जाने वाले लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं. कई किलोमीटर तक खराब पड़ी सड़क का निर्माण हो जाने से हरियाणा–राजस्थान के कई दर्जन गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे लोगों का सफर सुगम होगा. सड़क के बन जाने से लोग समय पर अपना सफर तय कर पाएंगे और आमजन को समस्या से छुटकारा मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा में बिजली टैरिफ में सुधार, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत: अनिल विज
लोगों की मांग जल्द बनावाएं चप्पल
स्थानीय जमालगढ़ निवासी शहबुद्दीन ने बताया कि कई वर्षों से ये सड़क खराब पड़ी है, जिस पर सफर करना काफी मुश्किल होता है. बरसात के मौसम में तो सड़क के गहरे गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है. सरकार से मांग है कि इस सड़क जल्द बनवाया जाए. सद्दीक का कहना है कि यह सड़क हरियाणा राजस्थान के कई दर्जन गांवों को जोड़ती है. इसी मार्ग से लोग अपनी रिश्तेदारियों में ज्यादातर सफर करते हैं. अगर सरकार इस सड़क को जल्दी बनवा दे तो लोग समय पर अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे और इस समस्या से निजात मिल पाएगी.
Input- ANIL MOHANIA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!