Sonipat News: सोनीपत से एक मामला सामने आया है, जहां मोबाइल फटने के कारण युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह काम के दौरान बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई. पुलिस के अनुसार दानिश बिल्डिंग की छत पर अपने साथियों के साथ वेल्डिंग का काम कर रहा था.
Trending Photos
Haryana News: सोनीपत से एक मामला सामने आया है, जहां मोबाइल फटने के कारण युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह काम के दौरान बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई. सेक्टर-7 स्थित शिवम को-ऑपरेटिव बिल्डिंग में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली निवासी दानिश के रूप में हुई है, जो फिलहाल सोनीपत के मलिकपुर क्षेत्र में रहकर वेल्डिंग का काम कर रहा था
अचनाक फट गया मोबाइल
पुलिस के अनुसार दानिश बिल्डिंग की छत पर अपने साथियों के साथ वेल्डिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान उसके हाथ में मौजूद मोबाइल फोन में अचानक विस्फोट हो गया. धमाके से दानिश घबरा गया और संतुलन खो बैठा, जिससे वह सीधे नीचे गिर गया. घटना के बाद उसे गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में आयुष्मान योजना पर संकट, निजी अस्पतालों ने इलाज रोकने की दी चेतावनी
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. एएसआई प्रदीप ने बताया कि मोबाइल ब्लास्ट के कारणों की जांच की जा रही है. यह भी देखा जा रहा है कि मोबाइल किस स्थिति में था, चार्जिंग पर था या सामान्य उपयोग में. फिलहाल पुलिस ने मृतक के साथ काम कर रहे मजदूरों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मोबाइल फोन की तकनीकी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि सभी कोणों से मामले की जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!