Haryana News: नरवाना बाजार में लूट के दौरान दुकानदार को मारी गोली, बदमाश बोले - कल 50 लाख तैयार रखना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2800293

Haryana News: नरवाना बाजार में लूट के दौरान दुकानदार को मारी गोली, बदमाश बोले - कल 50 लाख तैयार रखना

Terror in Narwana: नरवाना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि नरवाना के पुराना बाजार चोपडपति में दुकान पर बैठे दूकानदार को गोली मारकर लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए. इसके अलावा उन्होंने दुकानदार को धमकी दी है कि 50 लाख रुपए तैयार रखना फिर आएंगे. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के एरिया में हड़कंप मच गया.

Haryana News: नरवाना बाजार में दुकानदार को मारी गोली, बदमाश बोले - कल 50 लाख तैयार रखना
Haryana News: नरवाना बाजार में दुकानदार को मारी गोली, बदमाश बोले - कल 50 लाख तैयार रखना

Narwana News: हरियाणा के नरवाना शहर का पुराना बाजार देर शाम गोलियों की आवाज से दहल उठा. दरअसल, बाजार में एक दुकान पर बैठे सौरभ नामक दुकानदार पर चार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने पहले पिस्तौल तानी, फिर 50 लाख रुपये की मांग की और विरोध करने पर पेट व जांघ में दो गोलियां दाग दीं. इसके बाद गल्ले से करीब ढाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. जाते-जाते बदमाश धमकी दे गए - कल फिर आएंगे, अगर 50 लाख नहीं दिए तो गोली मार देंगे.

जानकारी के अनुसार गोली चलने की आवाज सुनते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के दुकानदार और लोग तुरंत सौरभ को नरवाना के नागरिक अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हिसार रेफर कर दिया. सौरभ को दो गोलियां लगी हैं एक पेट में और दूसरी जांघ में. घायल सौरभ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमलावर चार थे. दो स्कूटी पर दुकान तक आए और दो बाइक पर बाहर खड़े रहे. स्कूटी पर आए बदमाशों ने सीधे पिस्तौल निकालकर धमकी दी और रुपये मांगे. जब सौरभ ने इनकार किया, तो एक ने गोली चला दी और दूसरे ने गल्ले की चाबी छीन ली. फिर दोनों ने करीब ढाई लाख रुपये बैग में भरकर चलते बने. जाते-जाते कह गए कि कल 50 लाख लेकर तैयार रहना, वरना जान से हाथ धो बैठोगे.

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमित भाटिया और सिटी एसएचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत दुकान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. अब तक की जांच में दो बदमाशों की पहचान हो चुकी है – नरवाना निवासी अंकित और लक्ष्य. इनके साथ दो और अज्ञात हमलावर भी थे. पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दावा किया है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, मीडिया के सवालों पर पुलिस अधिकारियों ने कैमरे के सामने बयान देने से इनकार कर दिया.

इनपुट- गुलशन चावला 

ये भी पढ़िए- Delhi Famous Village: दिल्ली में किस गांव के मर्द सबसे बेहतर बॉडीगार्ड होते हैं?

TAGS

;