Jyoti Malhotra Hisar: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के लैपटॉप और मोबाइल से मिली संदिग्ध फाइलों और चैट्स ने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है. सूत्रों के अनुसार डिवाइसेज से कुछ कोडवर्ड, संदिग्ध बैंक लेन-देन और अंतरराष्ट्रीय कॉल रिकॉर्ड शामिल हैं.
Trending Photos
Pakistani Spy Arrest: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिसार से गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर सौंप दिया है. डीएसपी कमलजीत ने बताया कि ज्योति रानी के लैपटॉप और मोबाइल से कुछ संदिग्ध सामग्री प्राप्त हुई है. वह लगातार पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में थी. इसके बारे मैं पूछताछ की जाएगी.
हरियाणा पुलिस की हिरासत में आई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ जासूसी के मामले ने देशभर में हलचल मचा दी है. इस गंभीर मामले की जांच अब सिर्फ हरियाणा पुलिस तक सीमित नहीं रही, बल्कि मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीमें भी अब इस केस में पूछताछ कर रही हैं. ज्योति के मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. जांच एजेंसियां अब यह जानने में जुटी हैं कि ज्योति ने किन-किन लोगों से संपर्क किया और क्या वह अकेली इस साजिश में शामिल थी या उसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था. आईबी के अनुसार ज्योति के मोबाइल में पाकिस्तान के कई नंबर मिले हैं. ज्योति ने इन्हें कोड नेम के साथ सेव किया हुआ है. पुलिस इन नंबरों को डीकोड कर रही है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके.
सूत्रों के अनुसार ज्योति ने 2023 से 2025 तक भारत के कई राज्यों के साथ-साथ करीब 8 देशों की यात्राएं की हैं और सभी यात्राओं ता इतिहास खंगाला जा रहा है. इन सभी यात्राओं का मकसद और वहां किन लोगों से मुलाकात हुई, इसकी गहन जांच चल रही है. साथ ही उसके बैंक खातों और पैसे के लेन-देन का भी बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान में मौजूद कुछ संदिग्धों जैसे अली आहवान, शाकिर और राणा शहबाज से ज्योति की मुलाकात की बात सामने आई है. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या ज्योति ने भारत की गोपनीय जानकारी दानिश नाम के व्यक्ति तक पहुंचाई और क्या उसके पीछे कोई और सहयोगी भी है.
इस केस में पंजाब की गजाला, कैराना का नोमान इलाही, नूंह का अरमान और देविंदर सिंह जैसे कई नाम सामने आए हैं. सभी के मोबाइल डाटा और मनी ट्रेल की जांच जारी है. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि ये आरोपी कोड नेम का इस्तेमाल कर आपस में बात करते थे. जांच एजेंसियों की नजर अब यूपी के कैराना पर टिक गई है, जहां से कई संदिग्ध पाकिस्तान से जुड़ते दिख रहे हैं. यह मामला अब सिर्फ एक यूट्यूबर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.
इनपुट- शशि नायर और प्रमोद शर्मा
ये भी पढ़िए- Jyoti Malhotra: ज्योति पर पाकिस्तान की पॉजिटिव इमेज दिखाने की थी जिम्मेदारी, देखें दिलकश तस्वीरें