Haryana News: जम्मू-कश्मीर में हादसे का शिकार हुए शहीद जवान अमित सांगवान को दी अंतिम विदाई, बहन ने दी मुखाग्नि
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2745302

Haryana News: जम्मू-कश्मीर में हादसे का शिकार हुए शहीद जवान अमित सांगवान को दी अंतिम विदाई, बहन ने दी मुखाग्नि

Charkhi Dadri News: दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें सेना के जवान शहीद हो गए थे. इनमें चरखी दादरी जिले के सारंगपुर निवासी अमित सांगवान भी हादसे में शहीद हो गए थे.

Haryana News: जम्मू-कश्मीर में हादसे का शिकार हुए शहीद जवान अमित सांगवान को दी अंतिम विदाई, बहन ने दी मुखाग्नि

Charkhi Dadri News: जम्मू-कश्मीर के रामबन सड़क हादसे में शहीद हुए जवान अमित सांगवान का मंगलवार को हरियाणा के सारंगपुर गांव में अंतिम संस्कार किया गया. शहीद की बहन ने अपने भाई की चिता को मुखाग्नि दी. जवान अमित सांगवान की अंतिम यात्रा में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनिल सांगवान की पत्नी सुनीता सांगवान, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. 

दरअसल, दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें सेना के जवान शहीद हो गए थे. चरखी दादरी जिले के सारंगपुर निवासी अमित सांगवान भी इस हादसे में शहीद हुए थे. मंगलवार सुबह जवान का पार्थिव शव उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान पुलिस टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी. नम आंखों से लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. 

शहीद जवान की माता कृष्णा देवी ने कहा कि मेरे बेटे ने देश सेवा का संकल्प लिया था और मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. मैंने देश सेवा के लिए बेटा पैदा किया और उसने आज इस कर्ज को पूरा कर दिया.

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि हमारे शहीदों की बदौलत ही देश सुरक्षित है. हमारे जवान हर मौसम में अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाते हैं, वे किसी भी तरह की परिस्थिति की परवाह नहीं करते हैं और देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. 

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR और हरियाणा में कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल, पुलिस को दी गई ये खास ट्रेनिंग

विधायक सुनील सांगवान की पत्नी ने कहा कि गांव के लिए दुख का दिन है. गांव के एक परिवार ने अपने बेटे को देश सेवा के लिए भेजा था, जो देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया. मेरा बेटा और बेटी फौज में हैं और मैं एक मां के नाते उनकी शहादत को समझ सकती हूं. 

TAGS

;