Haryana News: पहलगाम हमले के खिलाफ मुस्लिम समाज का आक्रोश, जींद में गूंजे मुर्दाबाद के नारे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2731317

Haryana News: पहलगाम हमले के खिलाफ मुस्लिम समाज का आक्रोश, जींद में गूंजे मुर्दाबाद के नारे

Haryana News: हरियाणा के जिंद में पहलगाम में हुए हमले को लेकर  मुस्लिम समाज ने गहरी नाराजगी जाहिर की है. शनिवार को जींद में नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एकसाथ होकर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की.

Haryana News: पहलगाम हमले के खिलाफ मुस्लिम समाज का आक्रोश, जींद में गूंजे मुर्दाबाद के नारे

Jind News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए निहत्थे लोगों पर हमले को लेकर मुस्लिम समाज ने गहरी नाराजगी जाहिर की है. शनिवार को जींद में नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एकसाथ होकर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और "पहलगाम में मारे गए निर्दोष अमर रहें के नारे लगाए.

डॉ. इस्लाम का बयान
मुस्लिम कल्याण समिति जींद के जिला प्रधान डॉ. इस्लाम ने इस हमले को अमानवीय और निंदनीय करार दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश के सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करती हैं. डॉ. इस्लाम ने सभी नागरिकों से भाईचारा बनाए रखने और शांति के साथ रहने की अपील की. नमाज में शामिल दूसरे लोगों ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की क्रूर घटनाओं को अंजाम देते हैं, वे मुसलमान नहीं हो सकते. उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के भजनपुरा में चाकू से हमला, 24 साल के युवक की हत्या

भ्रम फैलाने की कोशिश
समाज के लोगों का कहना था कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. कुछ अफवाहों के अनुसार, यह प्रचार किया जा रहा है कि हमलावरों ने लोगों की पहचान कर उन्हें निशाना बनाया, लेकिन मुस्लिम समाज का कहना है कि ये बातें सिर्फ लोगों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश हैं, जिन्हें रोकना बेहद जरूरी है. मुस्लिम समुदाय ने केंद्र सरकार से अपील की कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और देशभर में भाईचारा बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. साथ ही यह भी कहा कि किसी एक समुदाय के आधार पर आम मुसलमानों को संदेह की नजर से देखना पूरी तरह गलत है.

Input- GULSHAN 1

TAGS

;