Crime News: परिजनों के मुताबिक दोनों 18 मई की शाम 5 बजे घर से निकले थे, उसके बाद देर रात तक जब नहीं लौटे तो घर वालों ने उनकी तलाश शुरू की. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर कातिलों के बारे में सुराग लगाने की कोशिश कर रही है.
Trending Photos
Haryana News: कैथल में 2 लड़कों की गर्दन काटकर हत्या कर शव नाले में फेंकने का मामला सामने आया है. सोमवार सुबह जब ग्रामीण खेतों में गए तो दोनों की लाशें नाले में पड़ी देखीं. इसके बाद पुलिस बुलाई गई. पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर जब पूछताछ की तो शवों की शिनाख्त प्रिंस और अरमान के रूप में हुई.
दोनों की उम्र लगभग 14 साल बताई गई है. परिजनों के मुताबिक दोनों 18 मई की शाम 5 बजे घर से निकले थे, उसके बाद देर रात तक जब नहीं लौटे तो घर वालों ने उनकी तलाश शुरू की. इस बीच सुबह उन्हें उनकी मौत की सूचना दी गई. कैथल डीएसपी के मुताबिक दोनों लड़कों की गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है. पुलिस ने उनके परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर कातिलों के बारे में सुराग लगाने की कोशिश कर रही है.
इनपुट: विपिन शर्मा