Karnal Crime: फेजलपुर में खेत के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस को हत्या की आशंका
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2782087

Karnal Crime: फेजलपुर में खेत के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस को हत्या की आशंका

Haryana News: करनाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मता दिया है. यहां के फेजलपुर गांव में एक अज्ञाक व्यक्ति का शव मिला है. वहीं पुलिस को यह हत्या का मामला लग रहा है, क्योंकि शव के सिर और गले में गहरी चोट आई है.

Karnal Crime: फेजलपुर में खेत के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस को हत्या की आशंका

Karnal News: करनाल जिले से एक मामला सामने आया है, जहां फेजलपुर गांव में रविवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव खेतों की पटरी के पास मिला. इके बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक के सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस को हत्या की आशंका लग रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम (FSL) मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी. 

क्या है पूरा मामला? 
वहीं जांच अधिकारी गौरव पुनिया के अनुसार, मृतक का गला कपड़े से बंधा हुआ था और सिर पर गंभीर चोटें लगी हुईं थीं, जिससे स्पष्ट है कि व्यक्ति को जानलेवा हमले का शिकार बनाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों की साफ जानकारी मिल सके. इस दौरान आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. ताकि मृतक की पहचान की जा सके. घटना की जानकारी सबसे पहले खेत में काम कर रहे पवन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जब मैंने खेत में मजदूरों को काम पर लगाया था, तभी मेरी नजर पास की पटरी पर पड़ी जहां शव दिखाई दिया. 

ये भी पढ़ें- कोविड को लेकर झज्जर के अस्पताल अलर्ट, अब तक सभी टेस्ट नेगेटिव

पुलिस कर रही जांच 
इसके बाद मैंने अपने JE को सूचना दी और फिर पुलिस को बुलाया गया. बता दें कि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के इलाकों में लगे CCTV फुटेज की भी खंगाले जा रहे हैं. 

Input- KAMARJEET SINGH

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;