Haryana Crime News: करनाल के रांवड़ गांव के सरपंच पर हुआ जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2833284

Haryana Crime News: करनाल के रांवड़ गांव के सरपंच पर हुआ जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

Haryana Crime News: करनाल के रावल गांव के सरपंच पर जानलेवा हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ युवक मारपीट करने के  लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं.

Haryana Crime News: करनाल के रांवड़ गांव के सरपंच पर हुआ जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

Karnal News: हरियाणा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार रात रावल गांव के सरपंच पर जानलेवा हमला किया गया. उन हमलावरों ने अपनी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. सरपंच ने बताया कि वह ऑफिस में दो पंचों के साथ बैठे थे. जब वह घर जाने लगे तो देखा कि कार का पिछला शीशा टूटा हुआ था.

सरपंच के अनुसार, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जैसे ही उनके साथ गांव के कुछ लोग गांव की ओर निकले, पीछे से कुछ युवक आए. स्थिति को भांपकर उन्होंने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. हमलावरों ने उनकी कार पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे पूरी तरह तोड़फोड़ दिया.

सरपंच का कहना है कि हमला गांव के ही दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के कारण हुआ. दोनों पक्षों में पारिवारिक विवाद चल रहा है और एक पक्ष बार-बार उनसे पंचायत के जरिए फैसला करवाने की मांग कर रहा था. सरपंच ने कहा कि उन्होंने निष्पक्ष रूप से राय दी कि जिसकी जमीन है, उसी को मिलनी चाहिए. इसी के बाद संबंधित पक्ष के लोग उनसे नाराज हो गए और उनके पीछे पड़ गए. सरपंच नरेंद्र ने उसके साथियों पर हमले का आरोप लगाया है.

ये भी पढें-Ghaziabad में प्लास्टिक की ओट और बुलडोजर के नीचे हुआ अंतिम संस्कार

घटना रात की बताई जा रही है और इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें चार से पांच युवक लाठी-डंडों को लेकर उनके कार पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं. एक घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में आरोपी दौड़ते हुए आते हैं और कार पर हमला कर देते हैं.  वही मौके से सभी आरोपी फरार हो जाते है.

डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि सरपंच की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमले की वजह जानने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि सरपंच द्वारा उपलब्ध करवाया गया CCTV फुटेज भी जांच का हिस्सा है. प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद की बात सामने आई है, लेकिन असली कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा.

Input- Kamarjeet Singh

TAGS

;