Karnal News: करनाल में यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि नदी के लेवल में वृद्धि के कारण जमीनी कटाव की समस्या हो रही है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही हैं. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने बाढ़ रोकथाम के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए.
Trending Photos
Karnal News: करनाल में यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते कई गांव प्रभावित होने शुरू हो गए है. इससे ग्रामीणों में बाढ़ की दहशत का माहौल पैदा हो गया है. करनाल के लालू पूरा, ढाकवाला इलाके में यमुना की लहरें उफान पर है. जिसके चलते पहले ही बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए तमाम इंतजाम करने में जुटे हुए है.
करनाल में यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि नदी के लेवल में वृद्धि के कारण जमीनी कटाव की समस्या हो रही है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही हैं. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने बाढ़ रोकथाम के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए, जिसके कारण यमुना नदी के किनारे बसे गांवों में कटाव हो रहा है और जमीनें पानी में समा रही हैं.
ग्रामीणों का कहना कि प्रशासन द्वारा हर साल की तरह समय रहते काम पूरे नहीं किए जाते, अधूरे कामों की वजह से बनाई गई ठोकरें पानी में बह जाती है. यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से जमीन का कटाव हो रहा है, जिससे कई गांवों में खेतों और घरों को नुकसान पहुंचेगा. प्रभावित क्षेत्र गढ़ी बीरबल और घरौंडा क्षेत्र के यमुना से सटे गांवों में पानी घुसने से फसलें बर्बाद हो सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि पानी उतरने के बाद भी कटाव का खतरा बना रहता है, क्योंकि पानी के बहाव में तेजी आने से जमीनें और कट सकती हैं.
वहीं बाढ़ के कारण कई गांवों का संपर्क कट जाता है, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana में इस दिन आ सकती है बाढ़, IMD ने जारी किया तूफानी बारिश का अलर्ट
अधिकारियों का कहना सिंचाई विभाग अधीक्षक अभियंता मनोज गर्ग ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर विभाग द्वारा 30 जून तक बाढ़ प्रभावित इलाकों में यमुना नदी के कटाव के बचाव के लिए व्यापक प्रबंध कर लिए गए है. अलग-अलग 6 जगहों पर तटबंधों को बनाया गया है और इसके साथ पुराने तटबंधों को ठीक किया गया है, जिसमे लगभग 14 करोड़ का खर्च आया है.
Input: कमरजीत सिंह
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!