Kumari Selja: हरियाणा के सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लाखों युवा CET परीक्षा के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं. सरकार युवाओं के साथ दोहरा अन्याय कर रही है.
Trending Photos
Haryana News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में लाखों युवा CET परीक्षा के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं. पर सरकार अब तक न तो एजेंसी तय कर पाई और न परीक्षा की तारीख घोषित की है. दूसरी तरफ जो युवा पहले ही CET पास कर चुके हैं, उन्हें 9000 मासिक मानदेय देने की घोषणा तो की गई, लेकिन बजट में इसका कोई प्रावधान नहीं रखा गया न नई भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है, न पहले से योग्य युवाओं को कोई लाभ मिल रहा है. सरकार युवाओं के साथ दोहरा अन्याय कर रही है. आश्वासन के सिवाय युवाओं को कुछ भी नहीं मिला.
CET परीक्षा को लेकर अभी तक कुछ नहीं हुआ- सैलजा
मीडिया से बाच-चीत में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में 2021 में कॉमन इलीजिबिटी टेस्ट का शुभारंभ किया था. जो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से शुरू किया गया था. यह राज्य सरकार की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा है, जो विभिन्न विभागों सरकारी नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए होती है. इस परीक्षा का आयोजन एक बार ही हुआ है और अभी तक युवाओं को इस परीक्षा का इंतजार है. इसके बाद सरकार की ओर से कहा गया कि इस परीक्षा के लिए हर साल रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी. अब इसके लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया जाएगा पर सरकार की घोषणा के बाद आज तक इस दिशा में कुछ नहीं हुआ. बाद में यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो सरकार की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा था कि 31 दिसंबर 2024 तक CET परीक्षा का आयोजन करा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- जल्द होने वाले हैं मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव, AAP और BJP के बीच कांटे की टक्कर
सैलजा ने भाजपा पर कसा तंज
युवाओं ने सरकार से बार बार अनुरोध किया तो युवाओं से कहा गया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को इसके लिए सहमति प्रदान कर दी गई है. अगर सरकार ने सहमति दे दी है तो CET का आयोजन अभी तक क्यों नहीं हुआ है. इसके साथ ही युवाओं को आश्वासन दिया कि CET पास युवा को अगर 1 साल तक नौकरी नहीं मिलती है. तो उसे 9000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. पर यह भी आश्वासन ही साबित हुआ. CET पास हजारों युवाआ आज भी भटक रहे हैं. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लाखों युवा आज भी CET परीक्षा का इंजतार कर रहे हैं. सरकार इसे कब आयोजित करेगी, क्योंकि युवाओं को भरोसा है कि यह परीक्षा पास करने पर उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाएगी. कुमारी सैलजा ने कहा कि CET की परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है क्योंकि, सरकार अब तक न तो एजेंसी तय कर पाई और न परीक्षा की तारीख घोषित हुई.
Input- Abhishek Malviy