Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, भाजपा ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देगी. नौकरियां तो उन्होंने दी नहीं, दिल्ली के लोगों की नौकरियां छीनने का काम कर रही है. DCW में पीड़ित महिलाओं के लिए काम करने वाली महिलाओं को हटा दिया गया. 250 महिलाओं को बेराजगार कर दिया. अगर आप नौकरियां दे नहीं सकते तो नौकरियां छीन क्यों रहे हो
Delhi News: नौकरियां दे नहीं सकते तो छीन क्यों रहे हो- आतिशी
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "भाजपा ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे। नौकरियां तो उन्होंने दी नहीं, दिल्ली के लोगों की नौकरियां छीनने का काम कर रहे हैं... DCW में पीड़ित महिलाओं के लिए काम करने वाली महिलाओं को हटा दिया। 250 महिलाओं को… pic.twitter.com/IU6G63VigW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
Sanjay Singh: AAP नेता संजय सिंह ने कहा, झूठ बोलो और राज करो का फॉर्मूला अब नहीं चलेगा
Delhi News: AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री का जो नारा है '400 पार' का वो सिर्फ एक जुमला है. ये बात देश की जनता भी जान चुकी है. उनकी एक ही गारंटी है, झूठ बोलने की गारंटी. झूठ बोलो और राज करो का फॉर्मूला अब चलेगा नहीं. उनकी नीयत को लोग पहचान गए हैं. जेल का जवाब दिल्ली की जनता अब वोट से देगी.
Delhi News: अमेठी रायबरेली के उम्मीद्वार का नाम रात 10 बजे हो सकता है
अमेठी रायबरेली के उम्मीद्वार के नाम का ऐलान रात 10 बजे हो सकता है. वहीं राहुल गांधी और के सी वेनूगोपाल रात 9.30 बजे तक कर्नाटक से दिल्ली लौट रहे हैं. उसके बाद होगा नाम का अनाउंसमेंट.
Delhi News: AAP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने बनाई को-ऑर्डिनेशन कमिटी
Sandeep Pathak: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने बनाई AAP की तरफ से को ऑर्डिनेशन कमिटी. INDIA गठबंधन के तहत दिल्ली में यह कोऑर्डिनेशन का काम करेगी. ये कमिटी आप विधायक दुर्गेश पाठक इस कमिटी के कोऑर्डिनेटर होंगे. नई दिल्ली MLA राजेश गुप्ता, पश्चिम दिल्ली नरेश बालियान कोऑर्डिनेट करेंगे. वहीं दक्षिण दिल्ली से दिनेश मोहनिया और चांदनी चौक पवन शर्मा कोऑर्डिनेट करेंगे. साथ ही नॉर्थ वेस्ट मुकेश अहलावत और नॉर्थ ईस्ट संजीव झा कोऑर्डिनेट करेंगे.
Haryana News: रायपुररानी कस्बे में कट्टे में पैक मिली एक व्यक्ति की लाश
Haryana Crime News: रायपुररानी कस्बा में एक व्यक्ति की लाश मिलने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार, कस्बे में नेता जी स्टेडियम के साथ लगते गोहर में एक व्यक्ति की लाश कट्टे में पैक होकर झाड़ियों में पड़ी मिली है. एसीपी सुरेंद्र कुमार, क्राइम टीम, डिटेक्टिव स्टाफ, सीआईए स्टाफ की टीमे मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव की पहचान रविंदर उर्फ नौना निवासी मानकटबरा के रूप में हुई है.
Delhi News: कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमप्रकाश बिधूड़ी ने Congress से दिया इस्तीफा
दिल्ली प्रदेश से कांग्रेस के पूर्व महासचिव ओमप्रकाश बिधूड़ी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व में यह एक बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चूके हैं.
Haryana Election 2024: जानें क्या हैं सिरसा के चुनावी समीकरण
LokSabha Elections 2024 LIVE : क्या हैं सिरसा के समीकरण... 2024 में कौन जीतेगा रण ?
#LokSabhaElections2024 #SirsaLokSabhaSeat #Debate @ShivangiiD https://t.co/Ou31OneyFu
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
Sunita Kejriwal: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सुनिता केजरीवाल गुजरात के भरूच लोकसभा क्षेत्र में डेडियापाडा की जनता के बीच पहुंची.
Delhi Airport News: दिल्ली IGI एयरपोर्ट से पुलिस ने एक कबूतरबाज को किया गिरफ्तार
IGI Airport: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एक कबूतरबाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी एजेंट ने वर्ष 2020 में इजरायल का दौरा किया था और 10 साल इजरायल में रहा. वहीं उसे वीजा खत्म होने पर भारत वापिस भेज दिया गया था. भारत मे आकर विदेश भेजनें के नाम पर फर्जी पासपोर्ट. आधार कार्ड बनाकर लाखों रुपये लोगों से ठगता था. आरोपी का नाम रमेश शर्मा है. यह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.
Delhi News: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने नामांकन दाखिल किया
#WATCH दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/zrghXP21e2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
Delhi Breaking News: गुजरात के भावनगर में सुनीता केजरीवाल ने किया रोड शो.
गुजरात के भावनगर में सुनीता केजरीवाल का रोड शो#Bhavnagar #Gujarat @AamAadmiParty @AAPGujarat @KejriwalSunita @khanduri_pooja pic.twitter.com/t01p5Y30h7
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
Haryana News: सुशील गुप्ता का नामांकन... I.N.D.I.A का मेगा शो.
#Kurukshetra: सुशील गुप्ता का नामांकन...
I.N.D.I.A का मेगा शो @DrSushilKrGupta @AAPHaryana #LokSabhaElections2024 #Election2024 pic.twitter.com/7nMVW6tXg8— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
Aam Admi Party: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भावनगर में रोड शो किया.
#WATCH गुजरात: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भावनगर में रोड शो किया।
(सोर्स: AAP) pic.twitter.com/QMhZ7SL7Cf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
Lok Sabha Election: थोड़ी देर में नामांकन करेंगी कमलजीत सहरावत. नामांकन से पहले रोड शो कर रहीं कमलजीत सहरावत.
#Delhi : थोड़ी देर में नामांकन करेंगी कमलजीत सहरावत, नामांकन से पहले रोड शो कर रहीं कमलजीत सहरावत@kjsehrawat @BJP4Delhi #LokSabhaElections2024 @khanduri_pooja pic.twitter.com/HMZCtBhHqG
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
Delhi News Live Update: आज सुनीता केजरीवाल से मिले उदित राज. कल कन्हैया कुमार ने की थी मुलाकात.
आज सुनीता केजरीवाल से मिले उदित राज
कल कन्हैया कुमार ने की थी मुलाकात@kanhaiyakumar @Dr_Uditraj @KejriwalSunita @AAPDelhi @INCDelhi #INDIAAlliance #BreakingNews @khanduri_pooja pic.twitter.com/RyKu7gFMBP— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
Delhi News Live Update: दिल्ली कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी. क्या होगा इस्तीफों का असर लोकसभा चुनाव पर ? इसपर क्या बोले कांग्रेस नेता.
दिल्ली कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी
क्या होगा इस्तीफों का असर लोकसभा चुनाव पर ?
क्या बोले इस पर कांग्रेस नेता@inc_adesh @INCDelhi #LokSabhaElections2024 #BJP #INDIAAlliance @khanduri_pooja pic.twitter.com/sjeWMxHeyz— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
Delhi News Live Update: आबकारी नीति से जुड़ी बड़ी खबर. के.कविता की जमानत अर्जी पर टला फैसला.
#Delhi: आबकारी नीति से जुड़ी बड़ी खबर
के.कविता की जमानत अर्जी पर टला फैसला #KKavitha #BreakingNews @khanduri_pooja pic.twitter.com/ex17lSHxYR— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
Haryana News Live Update: करनाल दौरे पर CM नायब सैनी. 6 मई को नामांकन दाखिल करेंगे CM.
करनाल दौरे पर CM नायब सैनी
6 मई को नामांकन दाखिल करेंगे CM सैनी@NayabSainiBJP @BJP4Haryana #LokSabhaElections2024 #Election2024 @khanduri_pooja pic.twitter.com/g4mkHJQr7G— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुआ होटल कारोबारी का बेटा.
ग्रेटर नोएडा- होटल कारोबारी का बेटा अगवा !
संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ बेटा#GreaterNoida #BreakingNews #Kidnapping @khanduri_pooja pic.twitter.com/eNJljVSfZH— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
Haryana Lok Sabha Election: रणजीत सिंह चौटाला का चुनाव प्रचार जारी. आज बरवाला हलके में करेंगे चुनाव प्रचार.
#Hisar: रणजीत सिंह चौटाला का चुनाव प्रचार जारी
आज बरवाला हलके में करेंगे चुनाव प्रचार@Ch_RanjitSingh @BJP4Haryana #LokSabhaElections2024 #elections2024 @khanduri_pooja @hisarrohit pic.twitter.com/TkpLKanyqu— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
Delhi News Live Update: आज गुजरात में रोड शो करेंगी CM केजरीवाल की पत्नी. भरूच और भावनगर लोकसभा में करेंगी प्रचार.
आज गुजरात में रोड शो करेंगी CM केजरीवाल की पत्नी
भरूच और भावनगर लोकसभा में करेंगी प्रचार@KejriwalSunita @AamAadmiParty #Gujrat #LokSabhaElections2024 #elections2024 @khanduri_pooja @balrampandy pic.twitter.com/Tl3m0xengN— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
Delhi Breaking News: AAP प्रत्याशी सुशील गुप्ता का नामांकन आज. I.N.D.I.A गठबंधन के कई नेता होंगे शामिल.
#Kurukshetra: AAP प्रत्याशी सुशील गुप्ता का नामांकन आज
I.N.D.I.A गठबंधन के कई नेता होंगे शामिल@DrSushilKrGupta @AAPHaryana #LokSabhaElections2024 #INDIAAlliance @khanduri_pooja @ranavijay07 pic.twitter.com/NOwZMNabfC— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
Haryana News Live Update: कुमारी सैलजा का चुनाव प्रचार जारी. आज ऐलनाबाद विधानसभा में करेंगी चुनाव प्रचार.
#Sirsa: कुमारी सैलजा का चुनाव प्रचार जारी
आज ऐलनाबाद विधानसभा में करेंगी चुनाव प्रचार@Kumari_Selja @INCHaryana #LokSabhaElections2024 #elections2024 @khanduri_pooja pic.twitter.com/enjJ2CX6L3— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
Delhi news Live Update: दिल्ली में 3 IPS अधिकारियों का तबादला. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जारी किया आदेश.
दिल्ली में 3 IPS अधिकारियों का तबादला
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जारी किया आदेश#BreakingNews #IPS #LG @khanduri_pooja pic.twitter.com/86r1c3rAjo— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा के कुरूक्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए डॉ. सुशील गुप्ता आज अपना नामांकन भरेंगे. इस दौरान पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहेंगे.
#Kurukshetra: डॉ. सुशील गुप्ता आज करेंगे नामांकन
पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा भी रहेंगे मौजूद@DrSushilKrGupta @AAPHaryana @BhupinderShooda @INCHaryana #INDIAAlliance #LokSabhaElections2024 #Election2024 @khanduri_pooja pic.twitter.com/EXBMuSVY6d— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 2, 2024
Haryana News Live Update: अंबाला से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण मुलाना आज करेंगे नामांकन
Ambala Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में तमाम पार्टियां अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है. प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरना भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अंबाला से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण मुलाना आज अपना नामांकन भरने वाले हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.