दिल्ली में महिलाओं के लिए न्याय का महा अभियान शुरू, अब हर शिकायत को मिलेगा जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2743376

दिल्ली में महिलाओं के लिए न्याय का महा अभियान शुरू, अब हर शिकायत को मिलेगा जवाब

Maha Jan Sunwai: दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक नई उम्मीद जागी है. सुरक्षा के लिहाज से राजधानी में 50,000 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना तैयार है, जिससे हर गली-मोहल्ले पर नजर रखी जा सकेगी.

दिल्ली में महिलाओं के लिए न्याय का महा अभियान शुरू, अब हर शिकायत को मिलेगा जवाब
दिल्ली में महिलाओं के लिए न्याय का महा अभियान शुरू, अब हर शिकायत को मिलेगा जवाब

CM Rekha Gupta: दिल्ली में महिलाओं की समस्याओं को सुनने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय राहटकर ने बताया कि राजधानी में 'महा जन सुनवाई सप्ताह' की शुरुआत हो चुकी है. इस अभियान में दिल्ली की सभी लंबित महिला शिकायतों को सुना जाएगा. आयोग के पास फिलहाल 1500 शिकायतें लंबित थीं, जिनमें से 500 की सुनवाई हो चुकी है. अब हर दिन 200 से 250 मामलों को सुलझाने का संकल्प लिया गया है.

महिला आयोग ने यह तय किया है कि अब शिकायतों को महिलाओं के दरवाजे तक जाकर सुना जाएगा. इसके साथ ही हर 15 दिन में 'जागृति पत्रिका' निकाली जाएगी, जिसमें महिलाओं की समस्याओं और उनके समाधान और पूरे आंकड़ों का उल्लेख होगा. यह पत्रिका 2 लाख लोगों तक पहुंचेगी. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इस जनसुनवाई में भाग लेते हुए कहा कि हर दिन मेरे पास दर्जनों महिलाएं अपनी परेशानियां लेकर आती हैं. किसी की बेटी को गली के लड़के तंग करते हैं, तो कोई घरेलू हिंसा का शिकार होती है. अगर हम समय पर न्याय न दे सकें, तो यह हमारी भी गलती है. अब बदलाव का समय है.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि समाज की बुराइयों को खत्म करना केवल प्रधानमंत्री या सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सबकी साझी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कई कानूनों में अभी भी सुधार की जरूरत है और इस दिशा में आयोग, सरकार और पुलिस मिलकर काम करेंगे. सरकार ने अब तक 1200 से अधिक कानूनों में सुधार किए हैं और आगे भी सुझावों के आधार पर बदलाव होंगे.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं-

11 वन स्टॉप सेंटर बनाए गए हैं.

50,000 नए CCTV कैमरे लगाने की योजना है.

500 पालने कामकाजी महिलाओं के लिए खुलेंगे ताकि उनके बच्चे सुरक्षित रहें.

ज़रूरतमंद महिलाओं को 2,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

बुजुर्ग महिलाओं के लिए आयुष्मान वय वंदना योजना लागू की गई है.

मुख्यमंत्री ने भावुक होकर कहा कि अब आपकी सरकार सच में आपकी अपनी सरकार है. अब कोई महिला अकेली नहीं है, मैं हर वक्त आपके साथ खड़ी हूं - 24 घंटे और 7 दिन.

इनपुट - नीतू झा

ये भी पढ़िए-  महेंद्रगढ़ में तेज धामके के कारण ढह गया रिटायर्ड DSP का मकान, एक युवक घायल

;