Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव में तकनीकी खामियां या साजिश? विपक्ष ने खड़े किए सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2674331

Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव में तकनीकी खामियां या साजिश? विपक्ष ने खड़े किए सवाल

Panipat Nagar Nigam: हरियाणा निकाय चुनाव के दौरान वार्ड-14 के बूथ नंबर 183 पर वोटिंग शुरू होने के कुछ समय बाद ही EVM में खराबी आ गई. इससे मतदान रोकना पड़ा और लोग वोट नहीं डाल पाए.

 

Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव में तकनीकी खामियां या साजिश? विपक्ष ने खड़े किए सवाल
Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव में तकनीकी खामियां या साजिश? विपक्ष ने खड़े किए सवाल

Haryana Nikay Chunav : हरियाणा के पानीपत नगर निगम चुनाव में मतदान के दौरान कई जगहों पर दिक्कतें आईं. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी, लेकिन मतदान के दौरान कई जगहों पर EVM खराब होने की खबरें सामने आईं. वोटिंग शुरू होने से पहले जब मॉक पोल किया गया, तो वार्ड-4 में मशीन में खराबी आ गई, जिसके कारण दूसरी मशीन मंगानी पड़ी. इसके बाद वोटिंग शुरू होते ही वार्ड-14 के बूथ नंबर 183 पर भी EVM खराब हो गई, जिससे मतदान रोकना पड़ा. यह बूथ स्वास्तिक स्कूल में बनाया गया था, जहां लोग लाइन में खड़े होकर मशीन ठीक होने का इंतजार करते रहे. 

इसी तरह, 256 नंबर बूथ पर मेयर पद की वोटिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही EVM में खराबी आ गई. इसके चलते यहां मतदान रुक गया और नाराज लोग बिना वोट डाले वापस लौटने लगे. इसके अलावा 242 नंबर बूथ की मशीन भी खराब हो गई, जिससे वहां भी मतदान प्रक्रिया ठप हो गई. नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 26 वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 103 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान के दौरान लगातार मशीनों में खराबी आने से मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने शिकायत की कि वे विधायक पद के लिए वोट डाल चुके थे, लेकिन जब मेयर के लिए वोट डालने की बारी आई, तो उन्हें रोक दिया गया. 

बूथों पर अव्यवस्था के चलते लोग गुस्से में नजर आए और कई लोग बिना वोट डाले ही लौट गए. चुनाव अधिकारियों का कहना है कि जहां भी मशीनों में दिक्कत आई, वहां उन्हें जल्द से जल्द बदला गया ताकि मतदान प्रक्रिया में ज्यादा देर न हो हालांकि, मतदाता इस अव्यवस्था से नाराज दिखे और उन्होंने चुनाव आयोग से बेहतर व्यवस्था की मांग की.

ये भी पढ़िए-  महिला सम्मान राशि पर सियासी जंग तेज, सचदेवा ने आतिशी को घेरा

TAGS

;