Haryana News: पानी संकट पर विधायक आफताब का एक्शन मोड, नूरपुर परियोजना फिर से शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2730565

Haryana News: पानी संकट पर विधायक आफताब का एक्शन मोड, नूरपुर परियोजना फिर से शुरू

Haryana News: नूंह विधानसभा से विधायक आफताब अहमद ने भीषण गर्मी को देखते हुए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक पानी की समस्या को लेकर हुई. अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि इस भयंकर गर्मी में लोगों को बिजली और पीने की समस्या न हो.

Haryana News: पानी संकट पर विधायक आफताब का एक्शन मोड, नूरपुर परियोजना फिर से शुरू

Nuh News: हरियाणा प्रदेश के नूंह विधानसभा से विधायक आफताब अहमद ने भीषण गर्मी को देखते हुए गांव में हो रही पानी की समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक, की जिसमें ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव में पानी की समस्या के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया.

अप्रैल में गर्मी ज्यादा
नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि अप्रैल के महीने में गर्मी का प्रकोप ज्यादा पड़ रहा है. इसी वजह से इसी हफ्ते में बिजली,पानी के अधिकारियों के साथ यह दूसरी बैठक की गई है, जिसमें अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि इस भयंकर गर्मी में लोगों को बिजली और पीने के लिए पानी मुहैया कराया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. आफताब अहमद ने कहा कि यह इलाका पीने के पानी के लिए काफी पिछड़ा हुआ है. आए दिन लोगों की ज्यादातर यही शिकायतें होती है कि पीने का पानी नहीं आ रहा हैं. 

ये भी पढ़ें- Haryana News: बिना सेफ्टी किट के सीवर में उतरे 2 युवक, जहरीली गैस ने ली जान

नूरपुर परियोजना को फिर से शुरू
नूंह के आसपास के गांव के लिए नूरपुर परियोजना को फिर से शुरू किया गया है ताकि गांव में पीने के पानी की कोई दिक्कत परेशानी न हो. इसी संदर्भ में आज जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई है ताकि लोगों को भयंकर गर्मी में पीने के पानी की कोई परेशानी ना हो. इसके अलावा विधायक आफताब ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि यह बड़ी ही दुखद घटना है सभी राजनीतिक दल केंद्र सरकार के साथ है.। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे को संस्कृति को सद्भाव को खराब करने की नीयत से यह सब किया गया था. हम सबको मिलजुल कर इस संकट के समय में एक साथ रहना है.

Input-ANIL MOHANIA

TAGS

;