Delhi News: दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद शहीद भगत सिंह के नाम पर राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. AAP विधायक सतीश उपाध्याय ने शहीद भगत सिंह की खंडित मूर्ति को लेकर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि AAP के पूर्व विधायक सोमनाथ भारती ने पिछले 3 साल में भगत सिंह की मूर्ति की मरम्मत नहीं करवाई.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद शहीद भगत सिंह के नाम पर राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सबसे पहले, AAP ने आरोप लगाया कि भगत सिंह की तस्वीर सरकारी दफ्तरों से हटा दी गई थी. अब, मालवीय नगर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक सतीश उपाध्याय ने 26 फरवरी को शहीद भगत सिंह की खंडित मूर्ति को लेकर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि AAP के पूर्व विधायक सोमनाथ भारती ने पिछले 3 साल में भगत सिंह की मूर्ति की मरम्मत नहीं करवाई. सतीश उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया और लिखा कि मूर्ति 3 साल से इस हालत में पड़ी है, जबकि सोमनाथ भारती ने इसे ठीक नहीं किया. इसके बाद उन्होंने अपने वीडियो और ट्वीट के जरिए AAP और सोमनाथ भारती के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.
की जानी चाहिए निष्पक्ष जांच
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक सोमनाथ भारती ने दावा किया कि उन्होंने 23 मार्च 2024 को भगत सिंह की नई मूर्ति स्थापित की थी. उनका कहना था कि मूर्ति को स्थापित किए हुए 1 साल भी नहीं हुआ और सतीश उपाध्याय का आरोप तथ्यहीन है. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक बिना सही तथ्यों के सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर भ्रम फैला रहे हैं. सोमनाथ भारती ने कहा कि यदि सच्चाई है तो मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
ये भी पढ़ें- Online Train Ticket:ऑनलाइन और विंडो ट्रेन टिकट के दामों में क्यों होता है अंतर,जानें
भविष्य में शहीदों के नाम पर न हो कोई राजनीति
अब सवाल यह है कि इस विवाद में कौन सही है और कौन गलत. शहीद भगत सिंह के नाम पर राजनीति करना किसी भी पार्टी का उद्देश्य नहीं होना चाहिए. ऐसे विवादों से बचने के लिए प्रशासन को इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए, ताकि भविष्य में शहीदों के नाम पर इस तरह की राजनीति न हो सके.
Input- Mukesh Singh