Haryana Nikay Chunav: 3 लाख मतदाता कल करेंगे वोटिंग, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2665812

Haryana Nikay Chunav: 3 लाख मतदाता कल करेंगे वोटिंग, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

Karnal Municipal Corporation Elections: हरियाणा के करनाल में कल  3 लाख से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे. बता दें ति मतदान क प्रक्रिया सुबह 8 बजे से लेकर  शाम 6 बजे तक चलेगी. इसके लिए  1 हजार पुलिसकर्मी और अधिकारी अलग-अलग पोलिंग बूथों पर तैनात रहेंगे. 

Haryana Nikay Chunav: 3 लाख मतदाता कल करेंगे वोटिंग, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

Haryana Nikay Chunav News: करनाल नगर निकाय चुनाव में 3 लाख से अधिक मतदाता कल वोट डालेंगे. कल लोग शहर की छोटी सरकार का चुनाव करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. यह मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा और इस दौरान मतदाता अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट देंगे. चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

इतने पुलिसकर्मी तैयार 
करीब 1 हजार पुलिसकर्मी और अधिकारी अलग-अलग पोलिंग बूथों पर तैनात रहेंगे. इन अधिकारियों में IG कुलदीप सिंह, DSP नायब सिंह, DSP राजीव कुमार जैसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने पंडित  चिरंजीलाल कॉलेज में पहुंचकर पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों और सौंपे गए EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की निगरानी की.

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
करनाल सिटी के DCP राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. जिलेभर में कुल 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. DCP ने आगे कि सभी 20 वार्डों के अलावा जिले के कुल 66 नगर निगम और नगर पालिका के वार्डों में चुनाव होंगे और सुरक्षा के मद्देनजर इन जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई भी समस्या न हो.

ये भी पढ़ें- Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का आगमन,जानें कितना है किराया

14 पेट्रोलिंग पार्टियां की गई तैयार
इसके साथ ही, DCP ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए 14 पेट्रोलिंग पार्टियां तैयार रखी गई हैं. यदि कहीं भी किसी तरह की अप्रत्याशित स्थिति आती है तो ये पेट्रोलिंग पार्टियां तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार रहेंगी. DCP राजीव कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने वोट का सही तरीके से इस्तेमाल करें और किसी के प्रलोभन में आकर वोट न दें. उन्होंने मतदाताओं से यह भी आग्रह किया कि वे अपने विवेक से मतदान करें और शांतिपूर्ण तरीके से इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें.

Input- KAMARJEET SINGH

TAGS

;