Noida Metro: नोएडा मेट्रो में रोजगार का मौका, एक्वा लाइन के 7 स्टेशनों पर खोल सकेंगे दुकान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2734847

Noida Metro: नोएडा मेट्रो में रोजगार का मौका, एक्वा लाइन के 7 स्टेशनों पर खोल सकेंगे दुकान

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने यात्रियों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, जिससे वे सफर के साथ-साथ रोजगार का भी लाभ उठा सकेंगे. यह योजना एक्वा मेट्रो लाइन के सात स्टेशनों पर व्यावसायिक स्थान (दुकान) उपलब्ध कराने की है

Noida Metro: नोएडा मेट्रो में रोजगार का मौका, एक्वा लाइन के 7 स्टेशनों पर खोल सकेंगे दुकान

Noida Metro: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने यात्रियों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, जिससे वे सफर के साथ-साथ रोजगार का भी लाभ उठा सकेंगे. यह योजना एक्वा मेट्रो लाइन के सात स्टेशनों पर व्यावसायिक स्थान (दुकान) उपलब्ध कराने की है.

इच्छुक व्यक्ति 15 मई तक कर सकते है आवेदन 
एनएमआरसी द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, इन व्यावसायिक स्थानों का आकार 33 से 315 वर्ग मीटर तक होगा. सेक्टर-51 और सेक्टर-76 स्टेशनों पर 33-33 वर्ग मीटर, सेक्टर अल्फा वन पर 75 वर्ग मीटर और ग्रेटर नोएडा, ग्रेनो प्राधिकरण दफ्तर के मेट्रो स्टेशन पर 64 वर्ग मीटर का स्थान उपलब्ध है. इच्छुक व्यक्तियों को इन स्थानों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई तक है.

ये भी पढ़ें: मेट्रो का विस्तार कार्य जमीनी स्तर पर शुरू, ट्रैफिक को लेकर पुलिस का प्लान तैयार

सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन पर चार स्थानों की योजना 
इसके अलावा सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन पर चार स्थानों की योजना बनाई गई है, जिसमें फर्स्ट फ्लोर पर 26 वर्ग मीटर, सेकेंड फ्लोर पर 172 वर्ग मीटर, कॉनकोर्स के लेवल वन पर 315 और लेवल टू पर 232 वर्ग मीटर जगह शामिल है. सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन पर भी बड़े व्यावसायिक हिस्से को देने की योजना है, जिसमें अलग-अलग तल पर 610, 845 और 1530 वर्ग मीटर स्थान उपलब्ध है. एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि इन बड़े व्यावसायिक हिस्सों के अलावा आम लोगों के लिए भी स्टेशनों पर क्योस्क की योजना चल रही है. क्योस्क का आकार 7 से 10 वर्ग मीटर तक होगा और पांच वर्ग मीटर तक की वेंडिंग मशीन भी स्टेशनों पर लगाई जा सकेंगी. यह पहल न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाएगी, बल्कि यात्रियों को सुविधाएं भी प्रदान करेगी.

इस वेबसाइट से कर सकते है जानकारी प्राप्त 
इच्छुक व्यक्तियों को एनएमआरसी की वेबसाइट पर जाकर योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह कदम नोएडा में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

;