Noida News: 2200 किसानों को मिलेगा हक, सेक्टर-145 में प्लॉट वितरण का रास्ता साफ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2732298

Noida News: 2200 किसानों को मिलेगा हक, सेक्टर-145 में प्लॉट वितरण का रास्ता साफ

Noida Authority: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास स्थित सेक्टर-145 में वर्षों से लंबित किसानों को प्लॉट देने की प्रक्रिया में अब तेजी आ गई है. नोएडा प्राधिकरण ने करीब 31.38 हेक्टेयर जमीन पर औपचारिक रूप से कब्जा लेकर उसे तारबंदी और पिलर लगाकर सुरक्षित कर दिया है

Noida News: 2200 किसानों को मिलेगा हक, सेक्टर-145 में प्लॉट वितरण का रास्ता साफ

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास स्थित सेक्टर-145 में वर्षों से लंबित किसानों को प्लॉट देने की प्रक्रिया में अब तेजी आ गई है. शनिवार को नोएडा प्राधिकरण ने करीब 31.38 हेक्टेयर जमीन पर औपचारिक रूप से कब्जा लेकर उसे तारबंदी और पिलर लगाकर सुरक्षित कर दिया है, जिससे 2200 किसानों को उनके 5 प्रतिशत आबादी प्लॉट मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

अधिकारी और पुलिस बल रहे मौजूद
किसी तरह के विरोध की आशंका को देखते हुए जब कब्जे की प्रक्रिया की जा रही थी उस दौरान नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा. अधिकारियों ने बताया कि अब किसान अपने आवंटित प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू कर सकेंगे. प्राधिकरण के OSD महेंद्र प्रसाद ने बताया कि सेक्टर-145 के बेगमपुर गांव की कुल 108.22 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहण अधिनियम के तहत 2007 और 2008 में अर्जित किया गया था. हालांकि, इस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2008 में स्टे ऑर्डर जारी किया था. बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम-फरीदाबाद रूट पर टोल का नया नियम, अब सिर्फ फास्टैग से होगा भुगतान

नहीं हा कोई कोर्ट का स्टे
हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों से आदेश आने के बाद 19 जुलाई 2024 को भूमि का अवार्ड घोषित किया गया और इसके तहत किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हुई. नोएडा प्राधिकरण ने 102 करोड़ रुपये की राशि जिला प्रशासन को मुआवजे के रूप में जमा की, जिसमें से अब तक करीब 70% किसान अपना मुआवजा ले चुके हैं. अधिकारियों ने साफ कर दिया कि जिस जमीन पर अब कब्जा लिया गया है, उस पर किसी भी प्रकार का कोर्ट का स्टे नहीं है. यह पूरी तरह से अर्जित और कानूनी रूप से कब्जा की गई भूमि है. हालांकि मुआवजे की दर को लेकर एक मामला अब भी लंबित है और भविष्य में न्यायालय से यदि मुआवजा बढ़ाने का निर्देश आता है, तो उसे पूरी तरह पालन किया जाएगा.

TAGS

;