Noida Metro: नोएडा में तीन मेट्रो रुटों का होगा विस्तार, बनेंगे नए स्टेशन, इन लोगों को होगा फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2681740

Noida Metro: नोएडा में तीन मेट्रो रुटों का होगा विस्तार, बनेंगे नए स्टेशन, इन लोगों को होगा फायदा

Noida Metro: नोएडा मेट्रो का विस्तार करने के लिए तीनों रूटों को डीपीआर की शासन से अप्रूवल मिल चुका है. केंद्र से अप्रूवल मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा. पहले फेज में बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक विस्तार किया जाएगा.

Noida Metro: नोएडा में तीन मेट्रो रुटों का होगा विस्तार, बनेंगे नए स्टेशन, इन लोगों को होगा फायदा

Noida Metro News: नोएडा में तीनों मेट्रो रुटों का एक साथ टोपोग्राफी सर्वे किया जाएगा. यह सर्वे नोएडा मेट्रो के विस्तार के लिए किया जा रहा है, जिसमें बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक, सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक, और ग्रेनो डीपो से बोडाकी तक के रूट शामिल हैं.

नोएडा मेट्रो के विस्तार की जानकारी
नोएडा मेट्रो का विस्तार करने के लिए तीनों रूटों को डीपीआर की शासन से अप्रूवल मिल चुका है. केंद्र से अप्रूवल मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा. पहले फेज में बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा नोएडा डीपो से बोडाकी तक का विस्तार शामिल है.

1. बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक
इस रूट पर 11.56 किमी का मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा. इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को प्रदेश कैबिनेट से अप्रूवल के बाद केंद्र को भेजा गया है. यह रूट पांच साल में बनकर तैयार होगा और रोजाना करीब 1 से 1.25 लाख लोग इस लिंक लाइन का प्रयोग करेंगे. निर्माण में करीब 2254.35 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस मेट्रो कॉरिडोर पर बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93, और पंचशील बालक इंटर कॉलेज स्टेशन बनाए जाएंगे. कॉरिडोर का आखिरी स्टेशन सेक्टर-142 होगा, जो कि पहले ही बनकर तैयार है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है?

2. सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक
यह रूट पर 17.435 किमी लंबा होगा और इसके निर्माण में 394 करोड़ रुपए भारत सरकार और 394 करोड़ रुपए राज्य सरकार की ओर से खर्च किए जाएंगे. राज्य सरकार की ओर से 40% धनराशि नोएडा और 60% राशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी. इस रूट पर कुल 11 स्टेशन बनाए जाएंगे. पूरे प्रोजेक्ट के निर्माण में करीब 2991 करोड़ रुपए तय की गई है. इस रूट पर सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-61 स्टेशन, सेक्टर-70 स्टेशन,सेक्टर-122, सेक्टर-123, सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-12 इकोटेक, सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा, नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा शामिल है. 

3. ग्रेनो डीपो से बोडाकी तक 
एक्वा मेट्रो की मौजूदा लाइन को डिपो स्टेशन से 2.6 किलोमीटर आगे बोड़ाकी तक बढ़ाने की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. मेट्रो रूट के इस विस्तार पर करीब 416 करोड़ 34 लाख रुपए का खर्च आएगा. इसमें 2 नए मेट्रो स्टेशन जुनपत गांव और बोड़ाकी बनेंगे. डिपो स्टेशन पहले से ही मौजूद है. 

;