Gautam Budh Nagar: गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-63 की पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता मिली है. टीम ने गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तस्करी में प्रयुक्त की गई एक स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है.
Trending Photos
Noida News: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-63 की पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के कब्जे से करीब 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी जा रही है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त की गई एक स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है. यह कार्रवाई स्थानीय खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जब पुलिस ने मेट्रो पिलर नंबर-36 के पास से अभियुक्त को धर दबोचा.
शक न हो इसके लिए कार का करता था इस्तेमाल
पकड़े गए आरोपी की पहचान विशाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव का रहने वाला है. वह वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर गांव में रहता है. आरोपी की उम्र करीब 25 वर्ष है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी विशाल अपने एक दूसरे साथी के साथ मिलकर ओडिशा से गांजा लाता था. इसके बाद नोएडा समेत एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में इसकी सप्लाई करता था. इसके लिए वह विशेष रूप से स्विफ्ट कार का इस्तेमाल करता था ताकि किसी को शक न हो. आरोपी द्वारा इस्तेमाल गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Jewar में एक सोसाइटी की बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, लोगों ने बिल्डर पर लगाए आरोप
इस के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है. आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है. पुलिस उसके नेटवर्क को भी खंगाल रही है. जांच में सामने आया है कि आरोपी दिल्ली समेत पूरे NCR में अपने साथियों के साथ मिलकर नशे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर उसकी सप्लाई करता था. उसके अलावा कई अन्य सप्लायर भी थे, जो अलग-अलग हिस्से में मौजूद थे, जिन्हें भारी मात्रा में वह नशीले पदार्थों की सप्लाई करता था.