Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी सफलता, पति की हत्या में इमराना और उसका भाई गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2791502

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी सफलता, पति की हत्या में इमराना और उसका भाई गिरफ्तार

Crime News: ग्रेटर नोएडा पुलिस को हत्या के मामले में सफलता मिली है. पुलिस ने एक वांछित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार की गई महिला का नाम इमराना है, जिसने अपने सगे भाई के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी थी.

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी सफलता, पति की हत्या में इमराना और उसका भाई गिरफ्तार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में थाना जारचा पुलिस को हत्या के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने स्थानीय खुफिया तंत्र और गोपनीय सूचना के आधार पर एक वांछित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो काफी समय से हत्या के मामले में फरार चल रही थी. गिरफ्तार की गई महिला का नाम इमराना है, जिसने अपने सगे भाई के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची और उसकी हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को थाना जारचा पुलिस ने ग्राम मुठियानी में छापेमारी कर हत्या के मामले में नामजद वांछित आरोपी इमराना को गिरफ्तार किया है. 

क्या है पूरा मामला?
इमराना ग्राम मुठियानी, थाना जारचा, जिला गौतमबुद्धनगर की रहने वाली है, जबकि उसका वर्तमान निवास अर्थला, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद में बताया जा रहै है. आरोपी की उम्र लगभग 40 साल है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इमराना ने कुछ समय पहले अपने भाई के साथ मिलकर अपने पति को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया था. इस वारदात में उसका भाई पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि इमराना गिरफ्तारी से बचती फिर रही थी. पुलिस की सतर्कता और खुफिया सूचना के चलते आखिरकार वह कानून के शिकंजे में आ ही गई. 

ये भी पढ़ें- करनाल में नाबालिग लड़की ने नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी

पुलिस महिला से कर रही पूछ-ताछ
इस संबंध में थाना जारचा में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अब महिला से पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की गहराई से जांच कर अन्य संबंधित जानकारियों को भी उजागर किया जा सके. पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस आरोपी महिला और उसके भाई से बाद में पूछताछ भी कर सकती है, ताकि इस पूरी हत्या के पीछे की वजह साफ हो जाए.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;