Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 130 मीटर रोड को 120 मीटर रोड से जोड़ने की परियोजना पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. इसके बनने से गाजियाबाद, ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के निवासी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे.
Trending Photos
Noida News: ग्रेटर नोएडा के 130 मीटर रोड को YEIDA के 120 मीटर रोड से जोड़ा जाएगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इन दोनों मार्गों को जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. प्राधिकरण 130 मीटर और 120 मीटर रोड के बीच करीब 3 किलोमीटर की दूरी में सड़क बनाने पर विचार कर रहा है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने परियोजना विभाग की टीम के साथ सोमवार को 130 मीटर रोड का जायजा लिया और रोड बनाने के निर्देश दिए. इसके बनने से गाजियाबाद, ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के निवासी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही घंघोला रोटरी बनाने के लिए भी कंसल्टेंट से डिजाइन बनवाने के निर्देश दिए.
दरअसल, 130 मीटर रोड ग्रेनो वेस्ट के चार मूर्ति चौक से सिरसा तक बनी हुई है. हजारों वाहन रोजाना इस मार्ग से गुजरते हैं. नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद वाहनों को दबाव और बढ़ेगा. इसे ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देष पर चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है. इस दूरी में बने गोलचक्करों को छोटा करने पर भी विचार हो रहा है. अब 130 मीटर रोड को यीडा के 120 मीटर रोड से जोड़ा जाएगा, ताकि नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के निवासी 130 मीटर रोड के जरिए 120 मीटर रोड से होकर नोएडा एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकें.
सीईओ के निर्देश पर सोमवार को एसीईओ सुमित यादव ने वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर और प्रबंधक अभिषेक पाल और अन्य के साथ मौके पर मुआयना किया. एसीईओ ने 130 मीटर रोड को 120 मीटर रोड से जोड़ने की परियोजना पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. सिरसा के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को पार करने के लिए अंडरपास बनाने पर भी विचार किया जा रहा है. इस पर कंसल्टेंट से जल्द ही सलाह लेकर प्राधिकरण आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के इन स्कूलों में लगेंगे ऑडियो-विजुअल CCTV कैमरे, CBSE ने जारी किए निर्देश
इसके साथ ही औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक 9, 10 और 11 को जोड़ने के लिए घंघोला के पास रोटरी बनाने पर भी विचार किया जा रहा है. प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने यहां भी मौका मुआयना किया और कार्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया. कंसल्टेंट से रोटरी की डिजाइन बनवाकर कार्य कराने के निर्देश दिए. इससे बुलंदशहर भी आना-जाना आसान हो जाएगा और औद्योगिक सेक्टरों में आवाजाही सुगम हो जाएगी.
INPUT: BHUPESH PRATAP
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!