Noida News: नोएडा में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 182 करोड़ की ट्रांजैक्शन से खुली पोल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2818718

Noida News: नोएडा में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 182 करोड़ की ट्रांजैक्शन से खुली पोल

Noida Cyber Crime: नोएडा साइबर क्राइम थाना ने शातिर साइबर अपराधी सागर चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. जब पुलिस ने बैंक खाते की जांच की, तो चौंकाने वाला बात सामने आई. पिछले दो वर्षों में उस खाते से लगभग 182 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है.

Noida News: नोएडा में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 182 करोड़ की ट्रांजैक्शन से खुली पोल

Noida News: नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर साइबर अपराधी सागर चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. सागर पर आरोप है कि वह एक अस्पताल के साथ 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह से जुड़ा था. पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कैशलेस उपचार प्रणाली के अंतर्गत उनके साथ कुल 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई. इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. 

पुलिस कर रही पूरे नेटर्वक की छानबीन
जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही अस्पताल के पूर्व रिकवरी अधिकारी और उसके एक साथी को 25 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसी कड़ी में पुलिस ने तीसरे आरोपी सागर चौहान को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सागर चौहान ने इस बात का खुलासा किया कि उसके नाम से एक फर्जी बैंक खाता खोला गया था, जिसमें 1.94 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे. इस खाते के एवज में उसे 10 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाते थे. जब पुलिस ने बैंक खाते की जांच की, तो चौंकाने वाला बात सामने आई. पिछले दो वर्षों में उस खाते से लगभग 182 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- UG कोर्स छोड़ तकनीकी शिक्षा की ओर बढ़े छात्र, रजिस्ट्रेशन में दिखी बड़ी गिरावट

किसी अज्ञात व्यक्ति न करें पैसे ट्रांसफर
नोएडा पुलिस ने आम जनता को सतर्क करते हुए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं, जिनके मुताबिक किसी भी साइबर धोखाधड़ी की शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें या वेबसाइट पर दर्ज करें. बैंक कभी भी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार या पैन अपडेट करने के लिए कोई लिंक नहीं भेजता. निवेश करते समय केवल सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त शेयर बाजार का ही चुनाव करें. सोशल मीडिया पर पैसे कमाने के फर्जी ऑफर जैसे लाइक करने, टास्क पूरा करने आदि के झांसे में न आएं और किसी अज्ञात व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर न करें.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;