Jyoti Malhotra News: हरियाणा पुलिस ज्योति की सहेली पुरी की प्रियंका से भी पूछताछ कर रही है. प्रियंका ज्योति के साथ पकिस्तान जा चुकी है. मामला बढ़ने पर प्रियंका ने सोशल अकाउंट से पाकिस्तान वाले वीडियो डिलीट दिए थे. उन्हें रिकवर किया जा रहा है.
Trending Photos
Pakistan Spy in Haryana: भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद पानीपत से जासूस नोमान इलाही की गिरफ्तारी के बाद नूंह से अरमान, हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, कैथल से देविंदर सिंह समेत कई लोग पुलिस और खुफिया एजेंसियों के घेरे में आ गए हैं. एक के बाद एक गिरफ्तारी से हरियाणा में जांच बढ़ता जा रहा है. मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि जासूसों के कृत्यों ने देश को शर्मसार किया है. यह जांच का विषय है. देश के साथ गद्दारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पाकिस्तान पर बरसते हुए उन्होंने कि युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. अगर कोई हमला करेगा तो घर में घुसकर मारेंगे.
इस बीच ज़ी मीडिया की टीम ने हिसार में उसके पिता से उसके बारे में बात की. ज्योति के पिता ने कहा कि बेटी ने कभी नहीं बताया कि वो पाकिस्तान गई है. घर में बोलकर जाती थी कि वो दिल्ली जा रही है. वह गुरुग्राम में रहती थी, लेकिन कोविड के बाद वापस हिसार आ गई थी. ज्योति हिसार में ही वीडियो बनाती थी. जांच के क्रम में पुलिस रविवार रात करीब 2 बजे ज्योति को लेकर घर पहुंची, लेकिन परिवार से बात नहीं करने दी. करीब 15 मिनट ज्योति वहां रही. ज्योति के घर में सिर्फ तीन लोग ही रहते हैं. उसके पिता, चाचा और खुद ज्योति. उसकी मां नहीं है. बचपन में बुआ ने उसका पालन पोषण किया.
ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra: ज्योति पर पाकिस्तान की पॉजिटिव इमेज दिखाने की थी जिम्मेदारी, देखें दिलकश तस्वीरें
वहीं ज्योति के दोस्त रविंद्र सिंह ने बताया कि वह और ज्योति बचपन में मोहल्ले में खेला करते थे. वह काफी साधारण परिवार से है और हिसार में बेहद सिंपल तरीके से रहती थी. हां अब उसके वीडियो के देखकर नहीं लगाता है कि ये वही ज्योति है. उसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि वो ऐसा कर सकती है.
कुछ पता होता तो अरमान को ऐसा न करने देता
वहीं पाकिस्तान की जासूसी में गिरफ्तार अरमान के बड़े भाई ने पहली बार मीडिया से बात की. भाई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि अरमान पर देशद्रोह का केस लगा है. 4 दिन पहले उसे गिरफ्तार किया गया. उस समय वह घर पर नहीं था. वह बाइक की सर्विस कराने के लिए एजेंसी गया था, वहीं उसे गिरफ्तार किया गया. भाई ने बताया कि पाकिस्तान में हमारी रिश्तेदारी है. अरमान उनसे मिलने गया था. पुलिस ने उसके पासपोर्ट और मोबाइल जब्त किए हैं. हमें सिम की जानकारी नहीं है. भाई का कहना है कि हम लोग खुद डरे हुए हैं. हमें कोई जानकारी नहीं थी नहीं तो वह अरमान को ऐसा क्यों करने देते. हम पुलिस की जांच में सहयोग करेंगे. अगर मेरे भाई ने कुछ गलत किया है तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए.
इनपुट: राजूराज/ शिवम प्रताप सिंह