Panchkula News: 8 साल के आर्यन ने फहराया एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा, युवाओं को दिया नशा छोड़ने का संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2780935

Panchkula News: 8 साल के आर्यन ने फहराया एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा, युवाओं को दिया नशा छोड़ने का संदेश

Haryana News: पंचकुला के रहने वाले आर्यन ने 5,364 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर चढ़कर तिरंगा फहराया है. आर्यन की उम्र महज 8 साल है. ऐसा करके आर्यन ने युवाओं को नशे छोड़ने का संदेश दिया है.

Panchkula News: 8 साल के आर्यन ने फहराया एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा, युवाओं को दिया नशा छोड़ने का संदेश

Panchkula News: पंचकुला के 8 वर्षीय आर्यन ने 5,364 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक का कठिन सफर तय कर आज उन युवाओं को संदेश दिया जो नशे की लत में पड़कर अपनी ताकत को नष्ट कर रहे हैं. नन्हे आर्यन ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि मन में मजबूत संकल्प कर ले तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. किसी भी गलत लत को छोड़ा जा सकता है. सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश दलाल ने बताया कि इतनी कम उम्र में इतना बड़ा काम करना बहुत बड़ी उपलब्धि है.

इस दिन दिखाई हरी झंडी 
आर्यन की इस यात्रा की शुरुआत प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने अपने निवास स्थान कबीर कुटीर से 30 अप्रैल को झंडी दिखाकर की थी. हरियाणा के मुख्यमंत्री भी आर्यन की बहुत प्रशंसा कर चुके है. 8 वर्षीय आर्यन ने अब तक हरियाणा की सबसे ऊंची चोटी करोह पीक, शिवालिक रेंज की ऊंची चोटी चूड़धार पीक, भृगु लेक और खारदुंगला को पार किया. आर्यन पंचकुला के रूट्स कंट्री स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ते हैं. पत्रकार एवं संपादक महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव डीपी वशिष्ठ ने बताया कि आर्यन की माता ममता सौदा खुद माउंट एवरेस्ट की पर्वतारोही है. उन्होंने पर्वतारोहण में अपने करियर की शुरुआत 2003 में की थी. 2010 में ममता सौदा ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया पर्वतारोहण खेल के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए 2014 में उन्हें भारत सरकार द्वारा देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. 

ये भी पढ़ें- आज फिर अंधेरे में खो जाएगा हरियाणा, शुरू होगी मॉक ड्रिल, जानें ब्लैकआउट का समय

माउंट एवरेस्ट पर लहराया तिरंगा
ममता सौदा वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर पर तैनात हैं. जिला पंचकूला में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सराहनीय सेवाएं दे चुकी है. सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन के कार्यक्रम संयोजक एवं महासचिव डीपी वशिष्ठ ने माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से विशेष आग्रह किया कि आर्यन की इस उपलब्धि को आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित करे और प्रदेश के नशा मुक्ति अभियान का आर्यन को स्टेट ब्रैंड एम्बेसडर घोषित करे. इससे जहां एक और इस नन्हे बच्चे का मनोबल बढ़ेगा. वहीं प्रदेश के अन्य बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रखकर उज्जवल भविष्य बनाने की प्रेरणा मिलेगी. आर्यन की इस अद्वितीय उपलब्धि ने हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया है. 130 किलोमीटर की पैदल यात्रा 3 मई से शुरू हुई और मात्र 18 दिनों में 20 मई को समाप्त कर आर्यन ने 5,364 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा लहराया दिया.

Input- Divya Rani

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;