Panipat Police: डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने कहा आरोपी शख्स से पूछताछ चल रही है. बहुत जल्द वह पूरे मामले का खुलासा करेंगे. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए अभी कुछ भी जानकारी देने से मना किया है.
Trending Photos
Pakistan police : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पानीपत पुलिस ने पाकिस्तान में आतंकियों को सूचना दे रहे एक जासूस को गिरफ्तार किया है. सूचना पर सीआई ने आरोपी को धर दबोचा. उत्तर प्रदेश कैराना का रहने वाला आरोपी कई साल से पानीपत में रह रहा था.
आरोपी नौमान इलाही वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया ऐप के जरिये देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान में रहने वाले किसी इकबाल नाम के आतंकी को भेज रहा था. पुलिस ने बताया कि नौमान अपनी बहन के पास रहकर यह काम कर रहा था. डीसीपी का कहना है कि कुछ दिन पहले पंजाब मलेरकोटला से भी दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया था. पानीपत में पकड़े गए नौमान के उनके साथ तार जुड़े हो सकते हैं. CIA यूनिट जासूस नौमान से पूछताछ कर रही है.
डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने कहा आरोपी शख्स से पूछताछ चल रही है. बहुत जल्द वह पूरे मामले का खुलासा करेंगे. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए अभी कुछ भी जानकारी देने से मना किया है.
इधर खबर कि 23 अप्रैल से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में रह रहे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को आज सुबह करीब 10.30 बजे भारत को सौंप दिया गया. बीएसएफ में पंजाब फ्रंटियर के पीआरओ कि अमृतसर में संयुक्त चेक पोस्ट अटारी माध्यम से पूर्णम अपने वतन लौटे.
इनपुट: राकेश भयाना