Panipat news: हरियाणा के हांसी का रहने वाला है आरोपी को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसने सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर की टिप्पणियों से नाराज होकर उसका एआई अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था.
Trending Photos
Panipat news: पानीपत में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तीन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लड़कियों के वीडियो एडिट कर उन्हें अश्लील बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक लड़के से सोशल मीडिया पर हुई रंजिश का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया था.
डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी हरियाणा के हांसी का रहने वाला है. उसे साइबर थाने के एसएचओ अजय की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तीनों युवतियों के अश्लील वीडियो बनाए और उन्हें वायरल कर दिया. जांच में सामने आया कि तीनों इन्फ्लुएंसर युवतियों ने पहले किसी लड़के की सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट किए थे. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने बदला लेने के लिए यह आपराधिक हरकत की.
इन्फ्लुएंसर का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने नहीं आया है कि आरोपी ने युवतियों से पैसे की मांग की थी, लेकिन एक मामले में ब्लैकमेलिंग की पुष्टि हुई है. पानीपत निवासी दो और हिसार क्षेत्र की एक इन्फ्लुएंसर के असली वीडियो को एडिट कर आरोपी ने अश्लील रूप में बदल दिया और जून महीने में इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब युवतियों ने अपनी सोशल मीडिया आईडी चेक की, तो उन्हें ये अश्लील वीडियो नजर आए, जो उनके चेहरे और हाव-भाव से मेल खा रहे थे.
।ये भी पढें- हरियाणा में लिंगानुपात पहुंचा 907, ट्रांसजेंडर करेंगे बेटियों के जन्म का जश्न
आरोपी ने युवती को किया ब्लैकमेल
इस पर उन्होंने तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को वीडियो हटाने के लिए कहा लेकिन इसके विपरीत, आरोपी ने हिसार की युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने धमकी दी कि अगर उसने अपनी पोस्ट डिलीट नहीं की, तो वह और वीडियो बनाएगा और वायरल करेगा. डर की वजह से युवती ने करीब 20 वीडियो डिलीट कर दिए. आरोपी ने पानीपत की दोनों युवतियों से भी वीडियो डिलीट करने को कहा, जिसके बाद दोनों ने साइबर क्राइम थाना, पानीपत में लिखित शिकायत दर्ज कराई.
इनपुट- राकेश भयाना