Haryana News: सावन के माह में पानीपत से हरिद्वार जाना पड़ेगा महंगा, बढ़ा किराया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2839941

Haryana News: सावन के माह में पानीपत से हरिद्वार जाना पड़ेगा महंगा, बढ़ा किराया

Haryana News: सावन में पानीपत से हरिद्वार जाने के लिए रूट बदला गया है, पहले 13 रूट होते थे और अब 15 हो गए हैं. इसलिए किराये में बढ़ोतरी की गई है. 

Haryana News: सावन के माह में पानीपत से हरिद्वार जाना पड़ेगा महंगा, बढ़ा किराया

Haryana News: सावन का पावन महीने की शूरुआत हो गई है और आज सावन का पहला समोवार है. ऐसे में पानीपत में सावन के महीने में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए पानीपत रोडवेज डिपो और पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं पानीपत से हरिद्वार जाने वाली बसों के रूट को भी बदल गया है. साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.

पानीपत रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक विक्रम कंबोज ने बताया कि सावन के महीने के चलते पहले हरिद्वार 13 रूट होते थे, अब इन रूट को बढ़ाकर 15 कर दिया गया. उन्होंने बताया कि वही जहां पहले हरिद्वार सनौली होकर जाते थे, अब बसे कैराना से देबबन्द होकर जाएगी. जिससे किलोमीटर भी बढ़ गए हैं, इसलिए किराया लगभग 25 रुपये ज्यादा लगेगा.

वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए पानीपत-यूपी बॉर्डर सनौली थाने पर नाके लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर में कांवड़ियों के लिए शिविरों लगाने वालों को हिदायत दी गई है कि वह अपने शिविर हाईवे से पीछे लगाए ताकि जाम की स्थिति नहीं बने. वहीं भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगी रहेगी.

डीएसपी ने बताया कि सभी एसएचओ की ड्यूटी लगा दी गई है कि गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरुक करें कि किसी प्रकार हुड़दंगबाजी न करें और वाहनों पर लगने वाले डीजे की ऊंचाई भी कम रखे.

ये भी पढ़ें: Haryana Schools Closed: इस दिन हरियाणा के प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, जानें वजह

INPUT: RAKESH BHAYANA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;