Panipat News: अन्न शुद्धि यात्रा पर निकले गौरव त्यागी, ITP जैसी गंभीर बीमारी को बनाया मिशन का आधार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2858546

Panipat News: अन्न शुद्धि यात्रा पर निकले गौरव त्यागी, ITP जैसी गंभीर बीमारी को बनाया मिशन का आधार

Haryana News: हापुड़ निवासी गौरव त्यागी ने देशभर में शुद्ध और जैविक अनाज के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. गौरव त्यागी खुद इम्यून थ्रॉम्बोसाइटोपेनिक परप्यूरा (ITP) नामक जटिल बीमारी से ग्रस्त हैं. उन्होंने बताया कि इस बीमारी के इलाज की कोई स्थायी दवा नहीं है

Panipat News: अन्न शुद्धि यात्रा पर निकले गौरव त्यागी, ITP जैसी गंभीर बीमारी को बनाया मिशन का आधार

Panipat News: हापुड़ निवासी गौरव त्यागी ने देशभर में शुद्ध और जैविक अनाज के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. अन्न शुद्धि भारत यात्रा नामक इस पदयात्रा की शुरुआत उन्होंने कश्मीर के ऐतिहासिक लाल चौक से की है, जो कन्याकुमारी तक लगभग 4000 किलोमीटर लंबी है.

ITP नामक बीमारी से ग्रस्त
गौरव त्यागी खुद इम्यून थ्रॉम्बोसाइटोपेनिक परप्यूरा (ITP) नामक जटिल बीमारी से ग्रस्त हैं. उन्होंने बताया कि इस बीमारी के इलाज की कोई स्थायी दवा नहीं है और इसके पीछे का मुख्य कारण रासायनिक खाद्य पदार्थ हैं. इसी कारण उन्होंने यह पदयात्रा शुरू की, ताकि लोगों को शुद्ध, जैविक और पोषणयुक्त अनाज के महत्व को समझाया जा सके. इस कड़ी में वह हाल ही में पानीपत पहुंचे, जहां उन्होंने देशबंधु महाविद्यालय में प्रोफेसर दलजीत सिंह से मुलाकात कर विद्यार्थियों को जैविक खेती और शुद्ध भोजन की अहमियत से अवगत कराया. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शुद्ध अनाज की मांग को बढ़ावा दें और किसानों से सीधे जुड़कर उपज खरीदें.

ये भी पढ़ें- अमीर बनाने का लालच देकर लोगों से करते थे ठगी, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोजन में हो रही शुद्धता की कमी
गौरव त्यागी ने कहा कि हम डॉक्टर वकील और सीए को तो चुनते हैं, लेकिन अपना फैमिली किसान नहीं चुनते. यही वजह है कि हमारे भोजन में शुद्धता की कमी हो गई है और बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक वह 33 दिनों में 825 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं और आगामी 4 महीनों में कन्याकुमारी पहुंचकर यात्रा का समापन करेंगे. इस यात्रा के दौरान वे गांव-गांव और शहर-शहर जाकर किसानों को भी प्रेरित कर रहे हैं कि वे अपने उत्पाद खुद बेचें और जैविक खेती को अपनाएं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल जनता को जागरूक करना है, बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और देश में स्वास्थ्यवर्धक आहार को बढ़ावा देना भी है.

Input- RAKESH BHAYANA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;