Haryana News: सॉरी का मतलब आई डू नॉट एग्री विद यू, शराब ठेके पर अफसर से विवाद पर बोले विधायक प्रमोद विज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2822632

Haryana News: सॉरी का मतलब आई डू नॉट एग्री विद यू, शराब ठेके पर अफसर से विवाद पर बोले विधायक प्रमोद विज

Panipat News: दरअसल ये पूरा विवाद गलत जगह पर शराब ठेका खुलने के बाद शुरू हुआ.  इस मुद्दे पर एक्साइज अधिकारी से गहमागहमी के बाद विधायक ने कहा कि डॉक्यूमेंट देखने के बाद अधिकारी सहमत हो गए तो मुख्यमंत्री तक बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

Haryana News: सॉरी का मतलब आई डू नॉट एग्री विद यू, शराब ठेके पर अफसर से विवाद पर बोले विधायक प्रमोद विज
Haryana News: सॉरी का मतलब आई डू नॉट एग्री विद यू, शराब ठेके पर अफसर से विवाद पर बोले विधायक प्रमोद विज

Panipat News: आजाद नगर में शराब का ठेका खुलने को लेकर स्थानीय विधायक प्रमोद विज  और एक्साइज अधिकारी बिजेंद्र ढुल के बीच विवाद हो गया. इस दौरान विधायक ने बिजेंद्र ढुल को कई बार सॉरी और प्लीज बोला. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जब इस बारे में विधायक प्रमोद विज से बात की गई तो उन्होंने अपने सॉरी का मतलब समझाया. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में एक्साइज विभाग की कमी रही है, क्योंकि ठेका खोलने की अनुमति राजनगर में मिली लेकिन खुल आजाद नगर में गया. 

विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर जनता में रोष था. हम जनता से सहमत भी हैं क्योंकि ठेके की लोकेशन आजाद नगर की नहीं है. इसके बाद निगम से ठेके खुलने की सर्टिफाइड लोकेशन मंगवाकर बिजेंद्र ढुल को दे दी गई है. मुझे उम्मीद है कि कोर्ट का फैसला जनता के पक्ष में आएगा व आजाद नगर से ठेका हटेगा.

World Military Wrestling Championship में बहादुरगढ़ के पहलवान सुमित ने जीता गोल्ड

तो फिर अधिकारी से  बातचीत के दौरान विधायक बार-बार सॉरी व प्लीज क्यों कह रहे थे. इस पर प्रमोद विज ने कहा कि बिजेंद्र ढुल ठेका खुलवाने के पीछे लॉजिक दे रहे थे. उन्होंने दो चार बार लॉजिक दिए जिससे वह सहमत नहीं थे. अधिकारी के सामने सॉरी कहने का मतलब था- मैं आपसे सहमत नहीं हूं सॉरी आई डू नॉट एग्री विद यू. विधायक ने कहा कि जब उन्होंने डॉक्यूमेंट दिखाए तब बिजेंद्र ढुल उनकी बात से सहमत हुए. 

अधिकारियों से कोई शिकायत नहीं
प्रमोद विज ने कहा कि पानीपत के किसी भी अधिकारी से उन्हें कोई शिकायत नहीं है. चंडीगढ़ में भी सभी अधिकारी हमारी समस्या को ध्यान से सुनते हैं. यदि अधिकारी को कोई बात समझ में नहीं आएगी तो मुख्यमंत्री से बात करनी पड़ेगी, लेकिन मुख्यमंत्री से बात करने की नौबत इसलिए नहीं आई क्योंकि वह उनकी बात से सहमत हो गए. उन्होंने माना कि एक्साइज विभाग की गलती है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindiहर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;