Petrol-Diesel Price Today : सुबह की पहली किरण के साथ जब लोग अखबार और मोबाइल पर नजर डालते हैं, तो उम्मीद होती है किसी राहतभरी खबर की. तेल कंपनियों ने भी सुबह-सुबह अपने ताजा रेट्स जारी कर दिए, लेकिन इस बार फिर वही पुराना सच सामने आया- कीमतों में कोई बदलाव नहीं.
Trending Photos
Petrol Price Delhi: देश की जनता के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर एक बार फिर मिलीजुली खबर सामने आई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, देश की तेल कंपनियों ने 10 मई 2025 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. यह खबर भले ही किसी बड़ी राहत जैसी न लगे, लेकिन एक सुकून इस बात का है कि दाम स्थिर हैं और आम जनता को फिलहाल किसी नई महंगाई की मार नहीं झेलनी पड़ी है.
तेल कंपनियों ने सुबह-सुबह ताजा रेट्स जारी किए. मार्च 2024 में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी. तब से अब तक कोई नया बदलाव नहीं हुआ. ऐसे में लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि शायद इस बार कुछ राहत मिले, लेकिन फिलहाल दाम जस के तस हैं.
आज के प्रमुख शहरों के पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं:
दिल्ली: पेट्रोल 94.72 रुपये, डीजल 87.62 रुपये
मुंबई: पेट्रोल 103.44 रुपये, डीजल 89.97 रुपये
कोलकाता: पेट्रोल 103.94 रुपये, डीजल 90.76 रुपये
चेन्नई: पेट्रोल 100.85 रुपये, डीजल 92.44 रुपये
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये, डीजल 91.02 रुपये
लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये, डीजल 87.76 रुपये
नोएडा: पेट्रोल 94.87 रुपये, डीजल 88.01 रुपये
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये, डीजल 88.05 रुपये
चंडीगढ़: पेट्रोल रुपये 94.24, डीजल 82.40 रुपये
पटना: पेट्रोल रुपये 105.18, डीजल रुपये 92.04
अगर आप रोजाना अपने शहर के दाम जानना चाहते हैं, तो बस एक SMS करना होगा. इंडियन ऑयल के ग्राहक 'RSP <शहर कोड>' लिखकर 9224992249 पर भेजें और बीपीसीएल के ग्राहक 9223112222 पर SMS करें. इस स्थिरता के बावजूद आम लोगों की आंखों में राहत की उम्मीद अब भी बाकी है. हर महीने, हर सप्ताह लोग आस लगाकर बैठते हैं कि शायद अगली बार कोई राहतभरी खबर मिले. तेल कंपनियों के इस फैसले से यह जरूर साफ है कि कीमतें नियंत्रण में हैं, लेकिन अब सबकी निगाहें अगले समीक्षा दौर पर टिकी हैं. शायद तब वो मुस्कान लौटे, जिसका इंतजार हर जेब कर रही है.
ये भी पढ़िए- अब नहीं किया निवेश तो पछताएंगे, NCR के ये इलाके बना रहे हैं नया गोल्डन हब