Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2719272
photoDetails0hindi

Delhi Top MBA Colleges: ये हैं दिल्ली के बेस्ट MBA कॉलेज, जहां से करियर को मिल सकती है नई उड़ान

Delhi Education: बच्चों के रिजल्ट आना शुरू हो गए हैं. ये समय बच्चों का सबसे ज्यादा ये सोचने में जाता है कि उनको 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के बाद किस कोर्स में एडमिशन लेना है. वहीं अगर ये डिसाइड हो जाता है कि किस कोर्स में एडमिशन लेना है तो फिर ये सोचते हैं कि आखिस इसमें बेस्ट कॉलेज कौन सा है, जहां प्लेसमेंट सबसे बढ़िया हो. आज हम आपको दिल्ली के बेस्ट MBA कॉलेज के नाम बताएंगे, जहां से 12वीं के बाद बच्चे कर सकते हैं एमबीए का कोर्स.

Delhi MBA Collage

1/5
Delhi MBA Collage

अक्सर देखा गया है कि यूपी-बिहार के लड़के-लड़कियां दिल्ली में पढ़ने का सपना देखते हैं. ऐसे में आपको बताएंगे कि दिल्ली में टॉप MBA कॉलेज कौन से हैं, जहां से छात्र कर सकते हैं मैनेजमेंट का कोर्स.

IIT Delhi

2/5
IIT Delhi
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली का डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (DoMS) एक बेहतरीन MBA प्रोग्राम कराता है. इतना ही नहीं IIT दिल्ली NIRF 2024 की मैनेजमेंट रैंकिग में चौथे स्थान पर है. इसमें यह टॉप पोजिशन पर है.

IIFT Delhi

3/5
 IIFT Delhi

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड दिल्ली (IIFT) मैनेजमेंट यानी MBA में दूसरा सबसे बेस्ट कॉलेज है. इसकी ऑल इंडिया 15वीं रैंक है. यहां से भी छात्र MBA का कोर्स कर सकते हैं.

JMI Delhi

4/5
JMI Delhi

जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली  प्रबंधन और व्यवसाय से संबंधित डिग्री प्रदान करता है. यह ऑल इंडिया रैंकिन में 25 वें स्थान पर है. इतना ही नहीं JMI के MBA प्रोग्राम को NBMA से मान्यता प्राप्त है.

IMI Delhi

5/5
IMI Delhi

IMI दिल्ली 2 साल के लिए MBA प्रोग्राम करता है. वहीं यहां एडमिशन के लिए स्नातक में न्यूनतम 50% कुल अंक की आवश्यकता होती है. साथ ही उम्मीदवार को XAT या CAT परीक्षा भी पास करनी होगी

;