Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2753651
photoDetails0hindi

Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में एक बार फिर होगी आंधी तूफान के साथ बारिश, जानें IMD का नया अपडेट

दिल्ली में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते के लिए बारिश की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, आज दिल्ली में तूफान के साथ बारिश के आसार हैं.  

1/5

आज यानी 11 मई को दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन हवाओं की गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसके साथ ही बिजली चमकने की भी चेतावनी दी गई है. आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन इसके बाद तापमान में वृद्धि की संभावना है. 

2/5

आईएमडी ने 12 से 17 मई तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39-40 डिग्री के आसपास रह सकता है. न्यूनतम तापमान 26-29 डिग्री तक रह सकता है. 12 मई को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 39 और 26 डिग्री रहेगा. 

 

3/5

13 मई को 39 और 28 डिग्री, 14 मई को 40 और 28 डिग्री, 15 मई को 40 और 27 डिग्री, 16 मई को 40 और 28 डिग्री और 17 मई को 40 और 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

4/5

दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई. इस दौरान शहर में घने बादल छाए रहे. आईएमडी ने शनिवार को गरज के साथ बूंदाबांदी, बिजली चमकने और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की थी. 

 

5/5

आईएमडी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.7 डिग्री कम है. सामान्यतः बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

;