Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2722392
photoDetails0hindi

दिल्ली की इन जगहों पर खाने के साथ-साथ फ्री में रहने की है सुविधा

Delhi Travel: दिल्ली ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से बहुत समृद्ध शहर है. हर तरह के सैलानियों को दिल्ली अपनी तरफ आकर्षित करती है, चाहे वो इतिहास के दीवाने हों, रोमांटिक जगहें ढूंढ़ रहे हों या आर्किटेक्चर और फोटोग्राफी के शौकीन हों, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां आप न सिर्फ फ्री में खाना खा सकते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर रात में रुक भी सकते हैं. 

Famous Places To Stay Free In Delhi

1/5
Famous Places To Stay Free In Delhi

दिल्ली के कुछ प्रमुख गुरुद्वारों में खाने की और रहने सेवा निःशुल्क दी जाती है, जो न सिर्फ श्रद्धालुओं बल्कि यात्रियों और पर्यटकों के लिए भी मददगार साबित होती है. आइए जानते हैं इन गुरुद्वारों के बारे में.

Gurudwara Bangla Sahib

2/5
Gurudwara Bangla Sahib

राजीव चौक के पास प्रसिद्ध गुरुद्वारा है, जो सिख श्रद्धालुओं के साथ-साथ दिल्ली घूमने आए पर्यटकों के बीच भी बेहद फेमस है. यहां हर रोज हजारों की संख्या में लोग अपना माथा टेकने आते हैं.  यहां की खास बात यह है कि हर दिन लंगर में हजारों लोगों को मुफ्त भोजन कराया जाता है. इसके अलावा, परिसर में कई कमरे बनाए गए हैं, जहां जरूरतमंद लोग रात में फ्री में ठहर सकते हैं.

 

Gurudwara Sis Ganj Sahib

3/5
Gurudwara Sis Ganj Sahib

चांदनी चौक की हलचल और बाजार की चकाचौंध के बीच स्थित यह गुरुद्वारा ऐतिहासिक महत्व रखता है. यहां कि खास बात यह है कि शाम के समय यहां लंगर का आयोजन होता है, जिसमें रोटी, सब्जी, चावल और पूरी परोसी जाती है. साथ ही, यहां रात के समय फ्री स्टे की सुविधा भी उपलब्ध है.

गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर

4/5
गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर

कुतुब मीनार के पास का गुरुद्वारा ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. हर रोज यहां हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं. अगर आप साउथ दिल्ली या कुतुब मीनार के पास हैं, तो यहां शाम के लंगर में फ्री भोजन ले सकते हैं और जरूरत पड़ने पर यहां रात में ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध है.

Gurudwara Moti Bagh Sahib

5/5
Gurudwara Moti Bagh Sahib

साउथ दिल्ली में स्थित यह गुरुद्वारा बाहर से आए यात्रियों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना भी है. यहां अन्य गुरुद्वारों की तरह यहां भी हर दिन लंगर की सेवा दी जाती है. परिसर में रात गुजारने के लिए फ्री रूम्स भी मिलते हैं.

;