Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2722365
photoDetails0hindi

DU Top Commerce Collage: DU के ये कॉलेज हैं B.COM के लिए बेस्ट

Delhi Education News: देशभर के छात्रों का सपना होता है दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने का. खासतौर पर कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र DU के कुछ खास कॉलेजों को टारगेट करते हैं. B.COM (ऑनर्स) और दूसरे कॉमर्स कोर्सेज के लिए DU में दाखिला पाना आसान नहीं होता है. आइए जानते हैं DU के टॉप 5 कॉमर्स कॉलेज कौन-से हैं. 

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC)

1/5
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC)

DU के नॉर्थ कैंपस में स्थित SRCC को भारत के लोकप्रिय कॉमर्स कॉलेजों में से एक माना जाता है. इसकी स्थापना 1926 में हुई थी. यहां B.COM (ऑनर्स), B.A (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, M.COM, एमए इकोनॉमिक्स और ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशंस जैसे कोर्स की पढ़ाई होती है.

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन (LSR)

2/5
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन (LSR)

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन को NAAC से A ग्रेड प्राप्त कर चुका है. LSR लड़कीयों के लिए कॉमर्स की पढ़ाई का एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां तक कि इस कॉलेज का प्लेसमेंट सेल है जो इंटर्नशिप और नौकरी के अवसर उपलब्ध कराता है.

हंसराज कॉलेज

3/5
हंसराज कॉलेज

डीयू का हंसराज कॉलेज 1954 में स्थापित हुआ था. डीयू के सबसे फेमस कॉलेजों में से एक है. यहां आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सकी पढ़ाई होती है. शाहरुख खान जैसे बड़े नाम इस कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं.

हिंदू कॉलेज

4/5
हिंदू कॉलेज

डीयू का ये कॉलेज 1899 में स्थापित स्थापिक हुआ था. यहां बिजनेस, आर्ट्स और साइंस से जुड़े कोर्स के अलावा कई सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी कराए जाते हैं. कॉमर्स के छात्रों के लिए ये कॉलेज एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

श्री वेंकटेश्वर कॉलेज

5/5
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज

श्री वेंकटेश्वर कॉलेज 1961 में स्थापित हुआ था. यह कॉलेज साउथ कैंपस में है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम और यूजीसी द्वारा संचालित यह संस्थान B.COM के छात्रों के बीच काफी फेमस है. इसकी एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है.

;