Ghaziabad News: गाजियाबाद में वक्फ बिल को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2703871

Ghaziabad News: गाजियाबाद में वक्फ बिल को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात

बुधवार को संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. अधिकारियों ने बताया कि शरारती तत्वों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है.

Ghaziabad News: गाजियाबाद में वक्फ बिल को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात

Ghaziabad Police: बुधवार को संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. अधिकारियों ने बताया कि शरारती तत्वों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है. माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशभर में हो रही बयानबाजी और विरोध-प्रदर्शनों के चलते यह कदम उठाया गया है.

सोशल मीडिया पर भी की जा रही निगरानी 
पुलिस ने उन व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया है, जिन्होंने पहले वक्फ संशोधन विधेयक पर ऐतराज जताया था. इसके साथ ही राजनीति से जुड़े लोगों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली फिर भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. वक्फ संशोधन विधेयक के संदर्भ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ेंदिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम, 3 दिन चलेंगी तेज हवाएं, होगी बारिश?

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर चल रहा लंबे समय से विवाद
पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. थाना पुलिस और संबंधित एसीपी को अपने क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. गाजियाबाद में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. वामसी पोर्टल के अनुसार बोर्ड के पास 1,639 संपत्तियां दर्ज हैं, जिसमें सरकारी विभागों की संपत्तियां भी शामिल हैं. जिला प्रशासन ने इन संपत्तियों का सर्वे कर शासन को रिपोर्ट भेजी है. वक्फ की संपत्तियों में नगर निगम, राजस्व विभाग और नगर पंचायत डासना की भूमि शामिल है. इनमें सबसे ज्यादा क्षेत्र पर मस्जिदें, मदरसे और कब्रिस्तान बने हुए हैं. विभाग द्वारा संपत्तियों की रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी गई है.

TAGS

;