Noida News: वन नेशन-वन इलेक्शन से होगी 8 लाख करोड़ की बचत, नोएडा में प्रबुद्ध समागम में उठा मुद्दा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2742584

Noida News: वन नेशन-वन इलेक्शन से होगी 8 लाख करोड़ की बचत, नोएडा में प्रबुद्ध समागम में उठा मुद्दा

One Nation One Election: नोएडा में वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया. वन नेशन वन इलेक्शन' से चुनाव में खर्च होने वाले लाखों करोड़ रुपए की बचत होगी

 

Noida News: वन नेशन-वन इलेक्शन से होगी 8 लाख करोड़ की बचत, नोएडा में प्रबुद्ध समागम में उठा मुद्दा

Noida News: नोएडा के सेक्टर 91 में रविवार को 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य देशभर में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को साथ कराने की आवश्यकता के प्रति जागरूकता फैलाना था. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, स्थानीय सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, विधायक तेजपाल नागर, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता भी मौजूद थे.

वन नेशन वन इलेक्शन लाखों करोड़ रुपए की बचत होगी
महेश शर्मा मीडिया के सामने कहा कि 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को देश की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस जरूरत को समझा है. 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से चुनाव में खर्च होने वाले लाखों करोड़ रुपए की बचत होगी और समय की बचत के साथ-साथ विकास के मार्ग पर देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इन सब परिस्थितियों को देखते हुए रविवार को 'वन नेशन-वन इलेक्शन' का जो विषय और संकल्प प्रधानमंत्री ने दिया है. हम सब मिलकर उसे पूरा करेंगे. इसे विशाल जनसमर्थन मिल रहा है. सुनील बंसल ने कहा कि पूरे देश में 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर एक अभियान चला हुआ है. जनता का बड़ा समर्थन आया है कि देश में एक साथ चुनाव होने चाहिए. देश में बार-बार चुनाव होने से कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं. इस अभियान को अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अवैध रूप से रह रही 6 बांग्लादेशी महिलाएं, निर्वासन की कार्रवाई शुरू

पंकज सिंह ने कहा कि लोगों को लगता है कि देश के विकास के लिए 'वन नेशन-वन इलेक्शन' जरूरी है. फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डी. के गुप्ता ने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' एक संकल्प है. यह एक मुहिम है एक आंदोलन है, जो इस देश में बहुत तेजी से बढ़ना चाहिए और बढ़ भी रहा है. चुनाव में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जाते हैं. 'वन नेशन वन इलेक्शन' से इसको बचाया जा सकता है. इस खर्च से स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ाना है. गरीबी हटानी है और भ्रष्टाचार कम करना है. पूर्व DGP विक्रम सिंह ने कहा कि अगर 'वन नेशन वन इलेक्शन' लागू हो जाए तो इससे 8 लाख करोड़ की बचत होगी. इस बचत को देश के विकास के लिए अन्य मदों में खर्च किया जा सकता है.

;