Delhi Accident: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, 25 फीट नीचे गिरे मामा-भांजे, एक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2658765

Delhi Accident: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, 25 फीट नीचे गिरे मामा-भांजे, एक की मौत

Delhi Road Accident: शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे के समय दोनों ने शराब पी रखी थी. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि किसी वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी या वे खुद ही संतुलन खोकर रेलिंग से टकरा गए.

 

Delhi Accident: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, 25 फीट नीचे गिरे मामा-भांजे, एक की मौत
Delhi Accident: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, 25 फीट नीचे गिरे मामा-भांजे, एक की मौत

Delhi Accident: दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मामा-भांजे फ्लाईओवर से 25 फीट नीचे गिर गए. हादसे में 30 वर्षीय मामा सोनू की मौत हो गई, जबकि 27 वर्षीय भांजे सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसा कैसे हुआ?
रविवार की रात मृतक सोनू (30) जो भागीरथी विहार का निवासी था अपने भांजे सोनू (27) निवासी मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी को घर छोड़ने जा रहा था. दोनों मोटरसाइकिल पर गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर चढ़े और राजघाट की ओर जाने लगे. इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई और दोनों नीचे गिर गए. मोटरसाइकिल फ्लाईओवर पर ही रह गई, लेकिन मामा-भांजे 25 फीट नीचे सड़क पर जा गिरे. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों को डा. हेडगेवार अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मामा सोनू को मृत घोषित कर दिया. भांजे की हालत नाजुक बनी हुई है, और उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है.

नशे में थे मामा-भांजे
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसे के समय दोनों शराब के नशे में थे. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि उनकी बाइक को किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मारी या वे खुद ही बेकाबू होकर रेलिंग से टकरा गए.

परिवार का हाल
मृतक सोनू के परिवार में उसके पिता करण सिंह और अन्य परिजन हैं. वह एक निजी कंपनी में काम करता था. वहीं, घायल भांजा सोनू नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी में कार्यरत है. रविवार को छुट्टी के दिन वह अपने मामा से मिलने भागीरथी विहार आया था.

पुलिस जांच जारी
हादसे की सूचना मिलते ही गीता कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को फ्लाईओवर पर मोटरसाइकिल और एक हेलमेट मिला. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना के कारण मृत्यु होने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हिट एंड रन का मामला था या फिर लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से हुआ हादसा. इस घटना ने एक बार फिर से नशे में वाहन चलाने के खतरों को उजागर किया है.

ये भी पढ़िए- जब विधानसभा में AAP विधायकों की कपिल मिश्रा के साथ हुई थी हाथापाई, जानें पूरा मामला

;