Greater Noida News: शाहबेरी को जाम से मिली राहत, चौड़ी सड़क से दोहरी रफ्तार में दौड़ेंगे वाहन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2770506

Greater Noida News: शाहबेरी को जाम से मिली राहत, चौड़ी सड़क से दोहरी रफ्तार में दौड़ेंगे वाहन

Greater Noida Authority: ग्रेटर वेस्ट के शाहबेरी में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. परियोजना विभाग की वर्क सर्किल एक की एक टीम ने इस कार्य को 2 माह से भी कम समय में इसे पूरा करा लिया है.

 

Greater Noida News: शाहबेरी को जाम से मिली राहत, चौड़ी सड़क से दोहरी रफ्तार में दौड़ेंगे वाहन

Greater Noida News: ग्रेटर वेस्ट के शाहबेरी में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार से इसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है. अब शाहबेरी में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी निजात मिल जाएगा 

लोगों को मिलेगी जाम से राहत
दरअसल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के बीच सफर करने वाले हजारों वाहन रोजाना शाहबेरी बाजार होकर गुजरते हैं. रास्ता संकरा होने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार ने ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए शाहबेरी रोड को चौड़ा करने के निर्देश दिए हैं. परियोजना विभाग की वर्क सर्किल एक की एक टीम ने इस कार्य को 2 माह से भी कम समय में इसे पूरा करा लिया है. ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव होने के कारण डायवर्जन भी करना पड़ा, जिससे चारमूर्ति गोलचक्कर पर भी वाहनों का दबाव ज्यादा बढ़ गया था. अब इस रोड के चालू होने से चार मूर्ति चौक पर भी वाहनों का दबाव कम होगा. 

ये भी पढ़ें- ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर हादसा, मिट्टी ढहने से 2 महिला मजदूरों की मौत, 2 घायल

अतिक्रमण के लिए दी चेतावनी
लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से रोड और नाली बनाने का कार्य दिन-रात चला है.  अब यह पूरा हो गया है. अब शाहबेरी रोड दोनों तरफ से लगभग डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा हो गया है, जिससे दो-दो वाहन एक साथ गुजर सकेंगे. शाहबेरी में ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी राहत मिल गई है. निर्माण कार्य जारी रहने के दौरान एसीईओ प्रेरणा सिंह और जीएम एके सिंह भी नियमित मौके पर जाकर निगरानी कर रहे थे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ACEO प्रेरणा सिंह ने कार्य संपन्न होने पर परियोजना विभाग की सराहना की. प्राधिकरण ने ट्रैफिक डायवर्जन में सहयोग के लिए पुलिस का भी आभार जताया है. साथ ही दुकानदारों से सड़क पर किसी तरह का अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Input- BHUPESH PRATAP

TAGS

;